[ad_1]

गुप्त नवरात्र इस बार की बहुत खास है. क्योंकि 11 शुभ संयोगों के बीच गुप्त नवरात्र 10 फरवरी दिन शनिवार से शुरू है.

गुप्त नवरात्रि में माता दुर्गा के भक्त माता की 10 महाविद्याओं की गुप्त रूप से ही साधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सही समय है.

गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक, अघोरी और महाकाल के भक्तों के लिए गुप्त नवरात्रि बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. गुप्त नवरात्रि पर तांत्रिक, अघोरी तंत्र-मंत्र की सिद्धि प्राप्त करते हैं.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार तंत्र साधना करने वालों के लिए गुप्त नवरात्रि एक स्वर्णिम अवसर है. आपको भी राशि अनुसार ये काम जरूर करना चाहिए.

मेष राशि – पैसों से संबंधित परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए 9 कन्याओं को लाल चुनरी भेंट करें.

वृषभ राशि – दुर्गा चालीसा का पाठ करें. 9 दिन तक देवी दुर्गा को 9 प्रकार के भोग लगाएं.

मिथुन राशि – मां दुर्गा पर हरी चुनरी, हरी चूड़ा चढ़ाएं. मूंग का दान करें.

कर्क राशि – गुप्त नवरात्रि के 9 दिनों में किसी एक दिन हवन कर चावल की खीर में शहद मिलाकर आहुति दें

सिंह राशि – नवरात्रि में गुड़ का दान करें. दुर्गा जी के नर्वाण मंत्र का रोजाना सुबह शाम जाप करें.

कन्या राशि – नवरात्रि में रोजाना गाय की सेवा करें, गौशाला में दान दें और देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

तुला राशि – गुप्त नवरात्रि में नारियल मां दुर्गा चढ़ाकर किसी गरीब को दान करें.

वृश्चिक राशि – गुप्त नवरात्रि के हर 9 दिनों में हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं.

धनु राशि – 21 गोमती चक्र और 3 नारियल लेकर मंदिर में रख दें.

मकर राशि – नवरात्रि में शिवलिंग पर रोजाना लौंग का जोड़ा चढ़ाएं.

कुंभ राशि – गुप्त नवरात्रि में दीपक में दो लौंग डाल दें. इसके बाद हनुमान और दुर्गा चालिसा का पाठ करें.

मीन राशि – मीन राशि वालो लोग गुप्त नवरात्रि में देवी दुर्गा को लाल चुनरी में पांच सूखे मेवे, सिक्का रखकर देवी को चढ़ाएं.
[ad_2]
Source link