[ad_1]

Lok Sabha Election Date Varanasi
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चुनाव आयोग ने मतदान कार्यक्रम घोषित कर दिया है। वाराणसी लोकसभा सीट के लिए निर्वाचन की अधिसूचना सात मई को जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। एक जून को चुनाव और चार को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों की ओर से दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 15 मई और नाम वापसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गई है। एक जून को 660 मतदान केंद्रों के 1909 मतदेय स्थलों पर मतदान और चार जून को मतगणना होगी। इन्हीं तिथियों पर चंदौली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली वाराणसी की दो विधानसभाओं अजगरा और शिवपुर के चुनाव कार्यक्रम भी संपन्न कराए जाएंगे।
जबकि जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली वाराणसी जिले की एकमात्र विधानसभा पिंडरा के लिए निर्वाचन की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई, नामांकन पत्रों की जांच सात मई, नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ मई और मतदान 25 मई को होगा। जिले से जुड़े तीनों लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना एक साथ चार जून को होगी। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 28 जोनल और 222 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष को बनाया गया है।
[ad_2]
Source link