[ad_1]
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन रोहित की हत्या का राज खुल गया है। पत्नी आरती ने अपने दोस्त अनुज पटेल व उसके दोस्त विवेक के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाया था तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। शनिवार को कानपुर निवासी रोहित कश्यप पड़ोसी गांव के खेत में मिला था गला कटा हुआ था शुरुआती जांच में लग रहा था कि प्रेम प्रसंग में रोहित की हत्या हुई है लेकिन पत्नी की भूमिका सामने आने पर हर कोई दंग रह गया। एसपी सिटी राहुल भाटी ने पुलिस लाइन सभागार में रोहित की पत्नी आरती उसके दोस्त होता थाने के गांव परिषद पुणे वासी अनुज पटेल और अनुज के पड़ोसी व दोस्त विवेक कुमार को मीडिया के सामने पेश किया।
नशा ज्यादा होने पर अनुज ने रोहित के हाथ पकड़ लिया फिर विवेक ने उसका गला दबा दिया। बाद में उसके गले को चाकू से भी काट दिया इसके बाद शव को बाइक पर लाद कर ले गए और परिक्रमा के खेतों में डालकर फरार हो गए। 24 घंटे में वारदात का खुलासा करने पर एसपी ने कैंट स्कूटर बलवीर सिंह व उनकी टीम को शाबाशी दी
पत्नी व रिश्तेदार की नजदीकी से आहत था रोहित
जिस पत्नी पर रोहित जरूरत से ज्यादा भरोसा करता था, उसी ने फेसबुक फ्रेंड संग मिलकर उसकी हत्या कर दी। अनुज के साथ आरती की नजदीकियां बढ़ीं तो
रोहित इसका विरोध करने लगा। इस पर आरती ने उसे रास्ते से हटाकर प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने का प्लान बनाया था जो धरा रह गया।
[ad_2]
Source link