गोनौर हत्याकांड: पैसों के लालच में शराब माफिया को बेच दी साढ़े 26 धुर जमीन; भाई को पता चला तो हो गई हत्या

[ad_1]

Gonaur murder case: 26 and a half acres of land sold to liquor mafia for money; Murder happened later

गोनौर हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर माई स्थान के घर में घुसकर गोनौर सहनी (32) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मृतक का भाई भी शामिल है। उसने अपनी मां और दादा के नाम की जमीन शराब माफिया रवि सहनी को बेच दी थी। करीब साढ़े 26 धुर जमीन मृतक के भाई रवि कुमार ने छोटे टुकड़ों में शराब माफिया को बेची थी। जब इस बात की भनक परिवार और गोनौर को लगी तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। कोर्ट में परिवाद भी दर्ज कराया। सीओ ने विवादित जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण करने से रोक लगा दी थी। इससे शराब माफिया गुस्से में था। उसने उस जमीन के बदले रवि को पांच लाख रुपये भी दिए थे। लेकिन, बाकी के 17 लाख नहीं दिए थे। जमीन फंसती देख उसने गोनौर की हत्या कर दी। फिलहाल, मास्टरमाइंड शराब माफिया रवि सहनी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

परिवार की सहमति के बिना बेच दी थी जमीन

इसको लेकर एएसपी टाउन अवधेश कुमार दीक्षित ने बताया कि जमीन का विवाद था। मृतक के भाई रवि ने बिना परिवार की सहमति के अब तक कुल साढ़े 26 धुर जमीन धीरे-धीरे करके बेच दी थी। गिरफ्तार आरोपियों में चुनचुन सहनी, मृतक का भाई रवि कुमार, राजू राय, उपेंद्र सहनी, नंदू सहनी, सीताराम सहनी और रोहित सहनी शामिल हैं। इनमें चुनचुन सहनी पिछले एक साल से गोनौर के परिवार को परेशान कर रहा था। ताकि, जमीन पर कब्जा कर सके। जबकि, फरार शराब माफिया रवि जमीन लिखवाने का काम करता है। उसके कई ट्रक शराब के साथ पकड़े गए थे। उसके परिवार से भी लोग जेल जा चुके है। वर्तमान में भी वह शराब का काम कर रहा है। इसके अलावा, जमीन कब्जा करने का भी काम कर रहा है।

हत्या में शामिल और लोगों की तलाश भी जारी

एएसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल और भी कई लोगों के नाम सामने आए हैं। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई थी। उसमें पता चला कि हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है। जल्द ही घटना में शामिल और भी लोगों को पकड़ लिया जाएगा।

छह महीने से लापता है बड़ा भाई

एएसपी ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि उसका बड़ा भाई शंकर सहनी पिछले छह से सात महीने से लापता है। उसे जान का खतरा था। इसी को लेकर वह घर से भाग निकला था। उसके बाद से वह नहीं लौटा है। उसकी खोजबीन की जा रही है। उसके गायब होने के बाद परिवार ने कोर्ट में केस किया था। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर सीओ द्वारा उक्त जमीन पर रोक लगा दी गई थी। इस पर मुख्य आरोपी रवि बौखलाया हुआ था, जिसके कारण गोनौर की हत्या कर दी गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *