[ad_1]

शादी में मारपीट के बाद बिखरा सामान।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर चौकीदार टोला में शनिवार की रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के पास शराब पीने से मना करने पर बवाल हो गया। मनबढ़ों ने दूल्हे की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद मंडप में तांडव शुरू कर दिया, इससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर आई पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए। तीन गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने सुशीला देवी की तहरीर पर सपा पार्षद प्रत्याशी मुलायम यादव समेत 15 लोगों पर मारपीट, बलवा, तोड़फोड़, धमकी देने, एससी-एसटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सपा के पार्षद प्रत्याशी मुलायम यादव सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
नगर निगम में संविदा सफाई कर्मी सुशीला देवी के पति हरिकेश पिछले दस साल से लापता हैं। सुशीला की बेटी विनीता की शादी छह मई को थी। मोहद्दीपुर से दूल्हा राहुल कुमार बरात लेकर शनिवार की रात 9 बजे पहुंचे थे। बराती नाच गाने के बाद नाश्ता-पानी किए और द्वार पूजा की रस्म पूरी की गई। जयमाल कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात 11:30 बजे बराती खाना खाने लगे। इस बीच कुछ लोग दूल्हा के वाहन से सामान लेने गए थे। वहीं डॉ. आंबेडकर की मूर्ति के पास ही गांव के कुछ युवक शराब पी रहे थे। मूर्ति के पास शराब पीने से मना करने पर मनबढ़ उग्र हो गए और फिर पथराव करते हुए मारपीट शुरू कर दिए। मनबढ़ों ने बरात आए विकास, विशाल, किशन और राज को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इसे भी पढ़ें: पहरे में हुईं शादी की रस्में, पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को अपनी गाड़ी में घर तक छोड़ा
सूचना पर चौकी से सिपाही अजय यादव अपने साथी के साथ पहुंचे, वह भी मनबढ़ों के पथराव से चोटिल हो गए। बवाल की सूचना पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई तीन थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी की गई। लगभग दो बजे शादी संपन्न होने के बाद पुलिस ने अपने साधन से दूल्हा-दुल्हन को मोहद्दीपुर उसके घर पहुंचाया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर वार्ड नंबर 21 सपा पार्षद पद प्रत्याशी व पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव के पुत्र मुलायम यादव, रंजीत, यश, विवेक, अमन, प्रिंस, अजय, रोहित, सतीश, विमला देवी, ढेला, लखनी, माया, कुमकुम, रोहित यादव को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस मुलायम समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link