गोरखपुर में जालसाजी: मेहमान बनकर आया और शेयर का झांसा देकर 47 लाख ठग लिए, केस दर्ज

[ad_1]

guest cheated Rs 47 lakh on pretext of sharing shares

ठगी का शिकार। (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोरखपुर के शाहपुर इलाके में रहने वाले एक परिवार से दोस्ती कर ठग 47 लाख रुपये की जालसाजी कर फरार हो गया। आरोप है कि ठग ने पहले ऑनलाइन एप की मदद से दोस्ती की और फिर घर में मेहमान बनकर रहा। रहने के बाद विश्वास में लेकर उसने शेयर में रुपये लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा देकर जालसाजी की। महिला की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने दिल्ली के 269 ए, डेरावाला नगर निवासी मनीष अग्गी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाहपुर के गीता वाटिका के पास रहने वाली विनीता सिंह ने केस दर्ज कराया है। विनीता ने दी तहरीर में लिखा है कि बेटे से मनीष अग्गी ऑनलाइन एप की मदद से दोस्ती करके बातचीत करता था। कुछ दिनों बाद मनीष अग्गी ने बेटे को फोन करके बताया कि वह दिल्ली से गोरखपुर आया है और मिलना चाहता है।

इसे भी पढ़ें: स्वस्थ पेशे की बीमार तस्वीर: मुफ्त इलाज, जांच-दवा में भी गरीबों का खून चूस रहे दलाल

इसके बाद वह बेटे के साथ घर पर मेहमान बनकर आ गया। फिर परिवार के लोगों के साथ रहते हुए विश्वास में ले लिया। फिर उसने बताया कि उसका ट्रोन डाट कॉम नाम से एक एप है, इसमें शेयर में रुपया लगाया जाता है। महीने के अंत में मुनाफा मिल जाता है, जो बहुत ज्यादा होता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *