गोरखपुर में पिटबुल का हमला: मासूम ने बयां किया दर्द, बोला- अंकल ने जानबूझ कर छोड़ दिया कुत्ता

[ad_1]

बाएं से पिटबुल के हमले से घायल बच्चा, पिटबुल और आरोपी मालिक।

बाएं से पिटबुल के हमले से घायल बच्चा, पिटबुल और आरोपी मालिक।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

‘अंकल, पिटबुल को देखकर मैं छत पर भागा, लेकिन गौरव अंकल ने जानबूझकर उसे छोड़ दिया और उसने काट लिया। उसे देखकर मैं पहले से ही डरता हूं। गौरव अंकल बोले, कि तुमको बहुत डर लगता है, आज बताता हूं।’ यह बोल आठ वर्षीय उत्कर्ष मिश्रा के हैं। उत्कर्ष ने पिटबुल के काटने की घटना को बयां किया तो एक बार फिर वह डर गया। अब तो वह अपने मां-बाप से यह बोलने लगा है कि यहां से किसी और घर चला जाए।

उधर, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच के लिए सीओ कैंट ने टीम गठित कर दी है। खबर है कि पुलिस ने पिटबुल के पंजीकरण की जांच कर उसे जब्त करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम में रामअवतार मिश्रा के बेटे उत्कर्ष को पिटबुल ने काटा था। समय से पिता पहुंच गए और विरोध करने पर पिटबुल का मालिक गौरव यादव उसे लेकर चला गया।

इस घटना से डरा उत्कर्ष अब इतना डर गया है कि वह उस पिटबुल के आसपास रहना ही नहीं चाहता है। कक्षा तीन का छात्र उत्कर्ष बताता है कि वह पिटबुल के बारे में अच्छे से जानता है कि वह खतरनाक कुत्ता है, इस वजह से उससे दूरी बनाकर रहता था। लेकिन, जानबूझ कर कुत्ते को छोड़ा गया, जिसकी वजह से उसने उसे काट लिया। प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि केस दर्ज है। आरोपी गौरव को हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- पिटबुल ने पड़ोसी के बच्चे पर हमला किया, पुलिस ने दर्ज किया केस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *