गोरखपुर में मौसम की मार: टमाटर ने लगाया शतक, हरी सब्जियां भी 50 के पार

[ad_1]

Tomato hits century green vegetables also cross 50

टमाटर ने लगाया शतक, हरी सब्जियां भी 50 के पार

विस्तार


गोरखपुर में टमाटर ने अब शतक लगा लिया है। फुटकर बाजार में 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। जबकि, करीब 15 दिनों पहले तक जो टमाटर थोक बाजार में पांच से सात रुपये बिक रहा था, अब उसी मंडी में सबसे ज्यादा टाइट रेट टमाटर का ही है। इसके साथ-साथ ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमत भी फुटकर बाजार में 50 रुपये प्रति किलो को पार कर गई हैं। मंडी में अब तो दुकानदार भी बोल रहे हैं… ले लो लाल टमाटर।

भीषण गर्मी की वजह से आसपास के गांवों में सब्जी की खेती प्रभावित हुई है। इसकी वजह से दक्षिण भारत के राज्याें से अधिकतर सब्जियां आ रही हैं। ऐसे में सब्जी की कीमतें आसमान छूने लगी है। थोक मंडी में टमाटर 15 दिन पहले पांच से सात रुपये किलो तक बिक रहा था।

अब थोक मंडी में 60 से 70 रुपये किलो तक बिक रहा है। जबकि, फुटकर बाजार में टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इस समय मंडी में भिंडी, परवल, करैला भी 40 से 50 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। इसका असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। जो दुकानदार सब्जियों की कीमत किलो में बताते थे, वे अब ग्राहकों को पाव में बता रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर सब्जियों के दाम 50 से 80 रुपये किलो के बीच पहुंच चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आज, 50 टॉपरों को दिया जाएगा गोल्ड मेडल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *