गोरखपुर विश्वविद्यालय: तीन छात्राओं का सालाना सात लाख तक पैकेज पर चयन, कैंपस ड्राइव के दौरान हुआ सलेक्शन

[ad_1]

DDU gorakhpur

DDU gorakhpur
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को नैक से ए प्लस-प्लस ग्रेड मिलने के बाद कैंपस चयन के लिए नामी कंपनियां अब संपर्क करने लगीं हैं। बायजूज व जारो एजुकेशन ने तीन छात्राओं का चयन अच्छे पैकेज पर किया है। दो छात्राओं को करीब सात लाख और एक छात्रा को पौने सात लाख रुपये सालाना का वेतन मिलेगा।

विश्वविद्यालय की एमएससी रसायन विज्ञान की छात्रा अंजलि सिंह और एमएससी वनस्पति विज्ञान की छात्रा श्वेता तिवारी का चयन आकाश बायजूज ने सहायक व्याख्याता के पद पर किया है। दोनों छात्राओं को 7,07,568 रुपये वार्षिक वेतन पैकेज मिलेगा।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने 20 फरवरी को ऑनलाइन मोड में छात्र-छात्राओं के इंटरव्यू लिए थे। इसी प्रकार ग्रेजुएट ट्रेनी के पद के लिए जारो एजूकेशन प्राईवेट, गुड़गांव ने कई चरणों में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की।

जारो की वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन लवी शुक्ला ने बताया कि अंतिम चरण के बाद शांभवी श्रीवास्तव का चयन किया है, इनका चयन छ लाख साठ हजार रुपये के वार्षिक पैकेज पर हो गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *