घर आकर भी बेटी को नहीं मिला कंधा: पुलिस ही लेकर आई लाश, फिर ले गई श्मशान; प्रेमी की जान ले किया था सुसाइड

[ad_1]

Bihar News boyfriend girlfriend murder mystery solved in bihar police investigation in gopalganj bihar

पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले में भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में प्रेमी-प्रेमिका की हुई मौत के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल कर प्रेमी की हत्या की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल लिया है, जिसके आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि प्रेमिका ने ही प्रेमी की हत्या की और खुद आत्महत्या कर लिया।

हथुआ एसडीपीओ ने इसकी तस्दीक की है। दूसरी तरफ कॉल डिटेल्स भी सामने आ गया है, जिसमें पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शवों को एक साथ कल्याणपुर लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्थिति यह रही कि लड़की को चार कंधे भी नसीब नहीं हुए। शमसान घाट में सिर्फ उसकी मां ही मौजूद रही, जहां अग्नि दी गई। वहीं, पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों को भी पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने, सिर्फ मंटू गया था घर के अंदर

मंटू सिंह के घर का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। सुबह के पांच बजे से और दोपहर के 12 बजे तक का फुटेज खंगाला गया है। इससे पहले देर रात का भी फुटेज देखा गया, जिसमें कहीं भी कोई अंदर नहीं गया है। सुबह के लगभग 10:30 बजे मंटू के दरवाजे पर एक ऑटो रुकता है, जिसमें सफेद शर्ट में बैग लेकर मंटू अपने घर में जाता है। मेन दरवाजा खोलने पुष्पा आती है और उसके बाद दोनों एक कमरे में चले जाते हैं। कमरे में जाने के बाद दरवाजा बंद हो जाता है। मां का फोन मंटू द्वारा नहीं उठाने पर बाहर के लोग घर का में गेट व कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों के शवों को बाहर निकाला जाता है। सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि घर में सिर्फ दो ही लोग थे।

घटनास्थल से खून से सना लोहे का मुसल बरामद

जिस कमरे में मंटू की निर्मम हत्या की गई। उस कमरे से खून से सना हुआ एक लोहे का मुसल भी बरामद किया गया है। लोहे के इसी मुसल से मार कर उसकी हत्या की गई। मंटू के सिर पर तीन जगह चोट के निशान पाए गए हैं, इसके अलावा उसकी नाक पर भी गंभीर चोट है। पुलिस के मुताबिक, मुसल से वार कर ही मंटू की हत्या की गई है।

हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट पता चल सकेगा कि मंटू के मौत का कारण क्या था। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने पुष्पा कुमारी के शव को बरामद किया। उसके दाहिने हाथ में भी मंटू का खून पाया गया है, जिससे कुछ निशान मुसल पर लगा हुआ है। पुलिस कहना है कि पुष्पा के द्वारा ही मंटू पर हमला किया गया और उसके बाद खुदकुशी कर ली गई।

लड़की के शव को चार कंधे भी नहीं हुए नसीब

मृतक पुष्पा कुमारी का शव उस के दरवाजे पर रखा गया। लेकिन स्थिति यह रही कि लड़की के शव को कोई भी कंधा देने वाला नहीं था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद फिर से वापस शव को पिकअप वैन में लिया गया और उसे शमशान घाट ले जाया गया। जहां स्थानीय चौकीदारों के द्वारा लकड़ी की व्यवस्था की गई और लाश चिता पर रख दिया गया। बाद में शमशान घाट में पहुंची लड़की की मां की मौजूदगी में अग्नि दी गई। स्थिति यह रही कि पुष्पा के शव के पास उसकी मां के अलावा और पुलिस वालों के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। सभी को इस बात का मलाल था कि दो बच्चों के प्यार में दो परिवार भी तबाह हो गए।

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। घटनास्थल की जांच के बाद यह बात स्पष्ट है कि घर में उन दोनों के अलावा कोई नहीं गया था। लड़की ने पहले प्रेमी की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर लिया। परिजनों का बयान भी दर्ज किया जा रहा है। उसके बाद अंतिम कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *