घूमने के शौकीनों के लिए Coonoor की ये जगहें हैं बेस्ट, एड कर लीजिए अपनी Travel लिस्ट में

[ad_1]

घूमने के शौकीनों के लिए Coonoor की ये जगहें हैं बेस्ट, एड कर लीजिए अपनी Travel लिस्ट में

India trip : कुन्नुर की सैर पर अगर निकलना चाहते हैं तो डॉल्फिन डोज जरूर जाएं.

Travel : घूमने के शौकीनों को हमेशा नई जगह की तलाश होती है. उन्हें जैसे ही कीसी खूबसूरत जगह के बारे में पता लगता है बैग लेकर निकल पड़ते हैं. भारत की कई ऐसी जगहें हैं जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है. तमिलनाडु का कुन्नुर शहर के बारे में आपने सुना ही होगा. ये शहर खूबसूरत हिल स्टेशन से घने हरे भरे जंगल से घिरा हुआ है. अगर आप दक्षिण भारत की सैर पर निकलना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं. ये जगह आपको बहुत सूकून देने वाली है. चो चलिए जानते हैं यहां पर घूमने वाली जगहो के बारे में.

यह भी पढ़ें

कुन्नुर में घूमने वाली जगह

  • सबसे पहले आपको बता दें कि तमिलनाडु राज्य का शहर कुन्‍नूर ऊटी से 18 किमी और कोयंबटूर से 71 किमी की दूरी पर स्थित है. ये समुद्र तल से लगभग 6000 फीट की ऊंचाई पर है.
  • कुन्नुर की सैर पर अगर निकलना चाहते हैं तो डॉल्फिन डोज जरूर जाएं. इसका आकार डॉल्फिन की तरह और ये कोहरे से ढ़का रहता है हमेशा. और यह बहुत ऊंचाई पर स्थित है जिसकी वजह से यह पर्यटको में बहुत लोकप्रिय है.
  • कैथरीन वॉटर फॉल भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां पर लोग ज्यादातर पिकनिक मानने आते हैं. ये व़ॉटर फॉल घने जंगलों से घिरा हुआ है. इसके अलावा कुन्नुर में कई वॉटर फॉल हैं जिसका आनंद उठा सकते हैं.
  • हिडन वैली में आप ट्रैकिंग, रॉक क्‍लाइम्बिंग और रिवर राफटिंग जैसे स्‍पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं. यहां कपल्‍स के लिए भी कई टूरिस्‍ट स्‍पॉट हैं जो ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.
  • रालियाह डैम जंगल से घिरा हुआ है जहां कई प्रजाति के खूबसूरत पक्षी देखने को मिल जाएंगे. इस जगह को पक्षियों को डेरा भी कहते हैं. यहां पर हजारों पक्षी देखने को मिलेंगे.

कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित ने साथ दिए पोज, अलग-अलग फिल्‍म के प्रमोशन में हैं व्‍यस्‍त 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *