चंदौली में दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन की मौत, शवों के उड़े चिथड़े

[ad_1]

Tragic Road accident in Chandauli Three including two women died after hit by truck

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के चंदौली जिले में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अलीनगर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर आलमपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक के पहिए के नीचे आने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गए थे। घटनास्थल का नजारा देख लोग सकते में आ गए।

इधर, इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।  मुगलसराय कोतवाली के काली महाल निवासी शंकर राम का पुत्र अनिल कुमार (20) बाइक पर दो महिलाओं को बैठाकर पुरानी जीटी रोड से अलीनगर की ओर जा रहा था। आलमपुर पुलिस पिकेट के पास चंदौली की ओर से जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही अनिल कुमार और एक महिला की मौत हो गई। वही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायल महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: बेटे ने फावड़े से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट, खेत में बने कमरे में जला दिया शव, लोग स्तब्ध

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *