चंदौसी में तनाव: सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी के बाद भड़के लोग, गांव में पुलिस तैनात, 14 की गिरफ्तारी

[ad_1]

Tension over communal remarks social media in Chandausi, police arrested 14

यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंदौसी के गांव जुनावई में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने को लेकर तनाव हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। इस मामले में चिह्नित आठ अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है। गांव में सुरक्षा को देखते हुए पीआरवी तैनात कर दी गई है। रविवार को एक पक्ष ने फेसबुक व मोबाइल स्टेटस पर टिप्पणी की।

इस बात पर दूसरे समुदाय के युवक ने सांप्रदायिक टिप्पणी की। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। सोशल मीडिया पर एक दूसरे को धमकी दी गई है। दोनों पक्षों के कुछ लोग आमने सामने आ गए। मामला संज्ञान में आने पर दरोगा पुष्पेंद्र की ओर से एक पक्ष के तैय्यब जुनैद, दूसरे पक्ष के निहाल के खिलाफ पुलिस ने रविवार की रात करीब नौ बजे रिपोर्ट दर्ज कर ली।

मामले की जांच की तो इनके साथ सोशल मीडिया पर टिप्पणी व गांव में अशांति का माहौल बनाने में पांच लोगों के नाम रिपोर्ट में शामिल किए। इनके अलावा दोनों पक्षों के छह अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए। पुलिस ने सभी 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी का शांतिभंग की आशंका में चालान किया।

एसडीएम कोर्ट में पेश किए गए। वहां से आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, एसआई पुष्पेंद्र सिंह, नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल महकार सिंह, अरुण कुमार, जयवीर सिंह, उत्तम कुमार, अंकुर कुमार, दीपक सैनी, सविता आदि शामिल रहे।

गिरफ्तार आरोपी 

एक पक्ष के टिप्पणी करने वाले तैय्यब, जुनैद, मोहम्मद अनस, जाउल हसन, वाजिद खान वासिर खान, वाहिद, दिलशाद, नौशाद, फैजान, दूसरे पक्ष के टिप्पणी करने वाले निहाल सिंह, अतुल, अर्जुन को गिरफ्तार किया है।

आठ लोगों को नोटिस

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी के बाद परदे के पीछे दोनों पक्षों के आठ अन्य लोग चिह्नित किए गए हैं, जो माहौल बिगड़ने के कारण बन सकते थे और किसी क्रिया कलाप में हिस्सा ले सकते थे। ऐसे आठ लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है और उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है।

एएसपी थाने में रहे मौजूद

गांव भुलावई की स्थिति को देखते हुए एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ डॉ. प्रदीप कुमार स्वयं थाने में मौजूद रहे। अपने सामने सही सारी प्रक्रिया पूरी कराई। रात में ही आरोपियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी कराई। इसके बाद थाना छोड़ा। गांव में पीआरवी तैनात है।

गांव में कुछ शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक टिप्पणी की थी। इसको लेकर दूसरे पक्षों ने टीका टिप्पणी थी। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया। गांव में शांति कायम में है।– डॉ. प्रदीप कुमार, सीओ चंदौसी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *