चमोली करंट हादसा: सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार, अधिकारी की तलाश जारी

[ad_1]

Chamoli Electric current accident  Regional manager of sewer treatment plant arrested from Greater Noida

भाष्कर महाजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


करंट हादसे के बाद चमोली पुलिस ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही मैसर्स जय भूषण मलिक कांट्रेक्टर के क्षेत्रीय प्रबंधक भाष्कर महाजन को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को चमोली ले आई है। जबकि अभी एक अन्य अधिकारी की खोजबीन जारी है।

प्लांट का संचालन ज्वाइंट वेंचर कंपनी जय भूषण मेसर्स और कांफिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर की ओर से किया जा रहा था। करंट हादसे के बाद से दोनों कंपनियों के अधिकारी फरार हो गए थे। हादसे के दूसरे दिन 20 जुलाई को ही पुलिस की दो टीमें कंपनी के अधिकारियों की खोज में पटियाला, दिल्ली सहित अन्य संभावित ठिकानों के लिए रवाना हो गई थी।

चमोली हादसा:  शवों के ऊपर से ही लगाई कूद, आंख खुली तो अस्पताल में था, घायल ने बताई रूह कंपाने वाले दिन की कहानी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *