चुनाव 2024: फारूक बोले- कांग्रेस के घोषणापत्र का लक्ष्य देश को मजबूत बनाना, धर्मनिरपेक्षता को बरकरार रखना

[ad_1]

Farooq Abdullah said Congress manifesto aims to make country stronger maintain secular credentials

नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला
– फोटो : एजेंसी

विस्तार


नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र का लक्ष्य देश को मजबूत बनाना और धर्मनिरपेक्ष छवि को बरकरार रखना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम लीग के बयान के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि घोषणापत्र देश को मजबूत बनाने और इसे धर्मनिरपेक्ष बनाए रखने के लिए है। वे (भाजपा) पहले से ही देश को अपने तरीके से विभाजित कर रहे हैं।’

पीएम मोदी ने पहले कांग्रेस पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि उसके चुनाव घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है और उसके नेताओं के बयानों में राष्ट्रीय अखंडता और सनातन धर्म के प्रति शत्रुता दिखाई देती है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधने के बाद अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग जानते हैं कि उनकी पार्टी का क्या रुख है। उन्होंने कहा, ‘वह वही कह सकती हैं जो उन्हें कहना पसंद है। लोग जानते हैं कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं और इससे ज्यादा मुझे कुछ भी व्यक्त करने की जरूरत नहीं है।’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *