[ad_1]

यात्री को लैपटॉप सौंपते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार रात पहुंचे विमान यात्री का लैपटॉप कार में छूट गया। यात्री की सूचना पर पुलिस ने कार का पता लगाकर लैपटॉप लौटाया तो उसका चेहरा खुशी से खिल उठा। लैपटॉप पाने के बाद यात्री ने पुलिस का आभार जताया।
पश्चिम बंगाल के रीतम दास गुप्ता विश्वनाथ धाम दर्शन और काशी भ्रमण के लिए इंडिगो के विमान से मंगलवार रात 9.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से कार बुक कर वह शहर पहुंचे और होटेल में चले गए। इस दौरान उनका लैपटॉप कार में ही छूट गया। उन्होंने जब अपना लैपटॉप ढूंढना शुरू किया तब उन्हें याद आया कि वह कार में ही छूट गया है।
इसकी सूचना रीतम दास गुप्ता ने बाबतपुर चौकी की पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर और सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से कार का पता लगाया और लैपटॉप बरामद कर लिया। बुधवार सुबह पुलिस ने रीतम का लैपटॉप लौटा दिया।
[ad_2]
Source link