छठ पर घर पहुंचने को आतुर परदेशी: जान की नहीं परवाह, ट्रेन के गेट पर लटककर… तो शौचालय में घुसकर कर रहे यात्रा

[ad_1]

huge crowd is being seen in trains going to Bihar Due to Chhath Puja festival

छठ पर्व: ट्रेन के गेट पर लटककर… तो शौचालय में घुसकर कर रहे यात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में मनाए जाने वाले छठ पूजा पर्व को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है। घर पहुंचने की जल्दी के चलते लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रेनों के दरवाजों के पायदानों पर बैठकर एवं शौचालयों में खडे़ होकर यात्रा कर रहे हैं। चलती ट्रेन में चढ़ने एवं लटककर यात्रा करने पर कुछ यात्री ट्रेन से गिरकर चुटैल भी हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ दृश्य फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। 

दरअसल, बिहार में दिवाली से भी अधिक छठ पूजा पर्व की मान्यता है। इस महापर्व पर सभी की इच्छा रहती है कि वह इस पर्व को अपने परिवार के साथ-साथ मिलजुल कर मनाए। इसके लिए दिवाली से पूर्व ही पहले से ही आरक्षण आदि करवाकर अपने घरों पर पहुंच चुके हैं। 

यह भी पढ़ेंः- Mathura: पटाखा बाजार में अग्निकांड मामला, शिक्षक समेत दो और लोगों ने तोड़ा दम; दो भाइयों की पहले हो चुकी मौत

वहीं प्राइवेट नौकरी वाले दिवाली के बाद भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर छुट्टी लेकर घर के लिए रवाना हुए, परंतु ट्रेनों में भारी भीड़ होने के कारण लोगों को ट्रेन के डिब्बे में प्रवेश करने तक की जगह नहीं मिल रही है।

ट्रेनों का आलम यह है कि डिब्बों के शौंचालय, दो कोचों के बीच वाला खाली स्थान और उसके बाद भी लोगों को जगह नहीं मिली तो लोग जिंदगी की परवाह किए बगैर ट्रेनों पायदानों व हत्थों पर लटकते हुए यात्रा करने के लिए चढ़ गए। जीआरपी की मशक्कत भी काम नहीं आई। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: अवैध होटल… होम स्टे में गंदा काम, सत्यापन में प्रशासन नाकम; पुलिस को नहीं पता शहर में ऐसे कितने स्थान

ट्रेनों में भारी भीड़ व ट्रेनों के चल पड़ने पर कई रेलयात्री गिरकर चुटैल भी हुए। टूंडला स्टेशन पर बिहार जाने वाली अधिकतर ट्रेनों का यही नजारा था। ट्रेनों के स्लीपर क्लास की हालत जनरल कोचों से भी बदतर थी। लोग एसी कोचों की गैलरियों में बैठकर यात्रा कर रहे थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *