छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा: मम्मी-पापा आप कभी एक दूसरे से लड़ाई न करना, छोटे भाई सबका ख्याल तुम रखना और…

[ad_1]

मम्मी-पापा आप कभी एक दूसरे से लड़ाई मत करना। आप सभी लोगों का ख्याल छोटे भाई नितिन को रखना है। मैं करुणानिधि मर्जी से पूरे होश में खुदकुशी कर रहा हूं। किसी का भी दबाव नहीं है। मेरे मरने का कारण अवसाद है। यह बात पैरामेडिकल छात्र के सुसाइड नोट में लिखी मिली है। वहीं मृतक के परिजनों ने कॉलेज की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सुसाइड नोट में करुणा ने मेरे प्यारे माता-पिता, भाई, बाबा मैं आप सभी के विश्वास पर खरा नहीं उतर सका, यह बात भी लिखी है। लिखा है कि आप लोग किसी पर कोई कार्रवाई मत करना। जल्दी हो सके तो मुझे भूल जाना। रायबरेली के थाना जगतपुर पोस्ट खुदई निवासी करुणानिधि (22) का शव मंगलवार शाम को इटावा के सैफई में हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला था।

 

पिता प्रदीप कुमार शर्मा और भाई कृपानिधि ने बताया कि सोमवार रात को करुणा से आखिरी बार बात हुई थी। उन्होंने कहा कि करुणा ने फंदा कब लगाया इस बारे में भी जानकारी नहीं हो सकी है।

सीसीटीवी कैमरे यदि हॉस्टल में लगे होते तो पता चल सकता था कि भाई से मिलने कौन आया और वह कब कमरे में गया। अभी तक उन लोगों को सुसाइड नोट और मोबाइल तक नहीं दिखाया गया है।

पुलिस एक महीने बाद मोबाइल मिलने की बात कह रही है। पिता ने सवाल उठाए कि जब सोमवार रात तक सब ठीक था तो इसके बाद क्या हुआ जो बेटे को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

 

उधर सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस में जाकर करुणानिधि के परिजनों से मुलाकात और पूछताछ की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि सुसाइड नोट फोरेंसिक टीम के पास है। 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *