[ad_1]

मृतक सुरेश।
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
बहराइच में खेत की रखवाली कर रहे किसान को जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज अंतर्गत बर्दिया निवासी सुरेश (30) एसएसबी कैम्प स्थित कर्बला के पास अपने खेत की रखवाली कर रहा था तभी जंगली हाथी ने उस पर हमला बोल दिया। सूंड से उसे पटक कर उस पर पैर रख दिया।
शोर मचाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ें लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। घटना की सूचना मिलते ही कतर्निया वन विभाग की टीम के साथ रेंजर विजय कुमार मिश्र पहुंचे।
वन विभाग के अनुसार हाथियों का पूरा झुंड था। उनके पग चिह्न भी मिले हैं। वनकर्मियों ने सुजौली पुलिस को भी सूचना दी है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
[ad_2]
Source link