जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली: पार्टी मनाने घर से निकले चार दोस्त, भूले रास्ता; ट्रक हादसे में तीन की मौत

[ad_1]

Three killed in car-truck collision on Delhi-Meerut Expressway

Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के तेज रफ्तार कार ट्रक में टकराने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दिल्ली के मोतीनगर निवासी तेजस्वी (22) पुत्र अरविंद कुमार, दिल्ली के विकासपुरी निवासी निकिता खत्री (26) पुत्री सुशील खत्री और दिल्ली के भारत नगर अशोक विहार निवासी रिया मदान (25) पुत्री भुवन मदान की मौत हो गई जबकि इनका साथी चिराग (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका हायर सेंटर में उपचार चल रहा है। चारों दोस्त हैं।

पुलिस का कहना है कि रविवार सुबह करीब चार बजे कविनगर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस कार में शराब की बोतलें व चिप्स के पैकेट मिले हैं। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि शराब के नशे में हादसा होने की बात सामने आई है। तेज रफ्तार और नशे की हालत में होने के कारण आगे चल रहे ट्रक को न देख पाने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *