जम्मू: अब शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर होगा तीसरी आंख का पहरा, 39 जंक्शनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

जम्मू शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे और महत्वपूर्ण स्थान तीसरी आंख की जद्द में होंगे। नगर निगम ने शहर के 39 जंक्शन पर इंटेलिजेंट सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। अब इनको इंस्टॉल करके कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। यहां से इन चौक-चौराहों पर पूरी नजर रखी जा सकेगी। पहले चरण में इन जंक्शन पर करीब 100 कैमरे लगे हैं। दूसरे चरण में 600 कैमरे और लगाने की योजना है। यातायात पुलिस, नगर निगम और जिला पुलिस मिलकर कंट्रोल रूम से निगरानी करेगी। तीनों के लोग कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे। यह काम स्मार्ट सीटी प्रोजेक्ट के अंडर किया जा रहा है।
 
इन स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

जानकारी के अनुसार बिक्रम चौक, एशिया आउट गेट, एशिया इन गेट, मेन स्टॉप गांधी नगर , लास्ट मोड़ गांधी नगर, गुरुद्वारा फतेह सिंह चौक, गांधी नगर, तवी विहार, सिद्दड़ा कॉलोनी बाईपास प्वाइंट, ग्रीन बेल्ट पार्क, वाल्मीकि चौक, जम्मू विश्वविद्यालय मेन गेट, जीएल डोगरा चौक पीएचक्यू के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पनामा चौक, रेलवे क्रॉसिंग (मंडलायुक्त कार्यालय), रेलवे स्टेशन टर्निंग (गेट में), रेलवे स्टेशन त्रिकुटा नगर (आउट गेट), विवेकानंद जंक्शन, गुर्जर नगर चौक, बन तालाब चौक, डीसी कार्यालय चौक पर कैमरे लगाए गए हैं।

वहीं, शहर के इंदिरा चौक, त्रिकुटा नगर, निधिश फ्लैट्स प्वाइंट, शकुंतला चौक, बख्शी नगर चौक (जीएमसी), सतर्कता रोटरी (ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह चौक), पुस्तकालय चौक (कच्ची छावनी), अंबफला चौक (मियां दीदो चौक), हाईकोर्ट, जानीपुर, जानीपुर मेन स्टॉप, रूपनगर, पंजतीर्थी बाईपास, ज्यूल चौक, तालाब तिल्लो, बोहड़ी तालाब तिल्लो चौक, बाहु प्लाजा जंक्शन (जोरावर सिंह चौक), आरएस पुरा एयरपोर्ट प्वाइंट, मेजर सोमनाथ चौक/चौथा पुल, आरबीआई टर्निंग (नानक नगर एसबीआई), केसी चौक और शहीदी चौक पर भी कैमरे लगाए गए हैं।

फिलहाल 39 जंक्शन पर कैमरे लग गए हैं। इनके लिए अलग से खंभे लगाए हैं। अब इनको कंट्रोल रूम के साथ जोड़ने के लिए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जल्द ही यह काम करना शुरू कर देंगे। कुछेक जगह पर इनका ट्रायल भी चल रहा है।  -राहुल यादव, आयुक्त, नगर निगम जम्मू।

विस्तार

जम्मू शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे और महत्वपूर्ण स्थान तीसरी आंख की जद्द में होंगे। नगर निगम ने शहर के 39 जंक्शन पर इंटेलिजेंट सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। अब इनको इंस्टॉल करके कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। यहां से इन चौक-चौराहों पर पूरी नजर रखी जा सकेगी। पहले चरण में इन जंक्शन पर करीब 100 कैमरे लगे हैं। दूसरे चरण में 600 कैमरे और लगाने की योजना है। यातायात पुलिस, नगर निगम और जिला पुलिस मिलकर कंट्रोल रूम से निगरानी करेगी। तीनों के लोग कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे। यह काम स्मार्ट सीटी प्रोजेक्ट के अंडर किया जा रहा है।

 

इन स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

जानकारी के अनुसार बिक्रम चौक, एशिया आउट गेट, एशिया इन गेट, मेन स्टॉप गांधी नगर , लास्ट मोड़ गांधी नगर, गुरुद्वारा फतेह सिंह चौक, गांधी नगर, तवी विहार, सिद्दड़ा कॉलोनी बाईपास प्वाइंट, ग्रीन बेल्ट पार्क, वाल्मीकि चौक, जम्मू विश्वविद्यालय मेन गेट, जीएल डोगरा चौक पीएचक्यू के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पनामा चौक, रेलवे क्रॉसिंग (मंडलायुक्त कार्यालय), रेलवे स्टेशन टर्निंग (गेट में), रेलवे स्टेशन त्रिकुटा नगर (आउट गेट), विवेकानंद जंक्शन, गुर्जर नगर चौक, बन तालाब चौक, डीसी कार्यालय चौक पर कैमरे लगाए गए हैं।

वहीं, शहर के इंदिरा चौक, त्रिकुटा नगर, निधिश फ्लैट्स प्वाइंट, शकुंतला चौक, बख्शी नगर चौक (जीएमसी), सतर्कता रोटरी (ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह चौक), पुस्तकालय चौक (कच्ची छावनी), अंबफला चौक (मियां दीदो चौक), हाईकोर्ट, जानीपुर, जानीपुर मेन स्टॉप, रूपनगर, पंजतीर्थी बाईपास, ज्यूल चौक, तालाब तिल्लो, बोहड़ी तालाब तिल्लो चौक, बाहु प्लाजा जंक्शन (जोरावर सिंह चौक), आरएस पुरा एयरपोर्ट प्वाइंट, मेजर सोमनाथ चौक/चौथा पुल, आरबीआई टर्निंग (नानक नगर एसबीआई), केसी चौक और शहीदी चौक पर भी कैमरे लगाए गए हैं।

फिलहाल 39 जंक्शन पर कैमरे लग गए हैं। इनके लिए अलग से खंभे लगाए हैं। अब इनको कंट्रोल रूम के साथ जोड़ने के लिए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जल्द ही यह काम करना शुरू कर देंगे। कुछेक जगह पर इनका ट्रायल भी चल रहा है।  -राहुल यादव, आयुक्त, नगर निगम जम्मू।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *