[ad_1]

राजोरी के डांगरी गांव पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
राजोरी के डांगरी गांव में दो आतंकी घटनाओं में छह लोगों के मारे जाने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। पीड़ितों से मिलने के लिए एलजी मनोज सिन्हा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर पूरे घटनाक्रम के बारे में जाना।
इसके अलावा प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। अधिकारियों ने एलजी मनोज सिन्हा को पूरी स्थिति से अवगत करवाया। आतंकी वारदातों के बाद राजोरी के प्रमुख नगर, शहर जम्मू, सुंदरबनी, पुंछ समेत कई क्षेत्रों में आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है।
वहीं राजोरी, उधमपुर व अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जगह-जगह नाके लगा कर जांच की जा रही है। गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। डांगरी से साथ लगते इलाकों में आतंकियों की तलाश के लिए चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।
[ad_2]
Source link