[ad_1]

SIU
– फोटो : एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
आतंकवाद के तंत्र को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास करते हुए राज्य जांच इकाई (एसआईयू) ने बुधवार को शोपियां ने व पुलवामा में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई आतंकवाद से संबंधित प्राथमिकी की जांच के सिलसिले में की गई।
अदालत से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर की गई कार्रवाई में डिजिटल उपकरणों सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, एसआईयू ने शोपियां के जैनपोरा में दो संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे और तलाशी ली। इसके साथ ही पुलवामा जिले में नैना भटपोरा गांव में संदिग्ध स्थान पर तलाशी ली गई।
शोपियां जिले के थाना केलार में आतंकवाद से जुड़े मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के मामले में कार्रवाई की गई। इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। आगे की जांच के दौरान और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
[ad_2]
Source link