[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में उद्योग लगाने की राह और आसान हुई है। कठुआ व सांबा के सात गांवों की आठ हजार कनाल जमीन को जलस्त्रोतों से बाहर घोषित किया गया है। इससे औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने समेत विभिन्न उद्योगों को लगाने में मदद मिलेगी।
राजस्व विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सांबा के कटली व बंधेरी तथा कठुआ के तरफ मंजिली, माजरा, भागथली व मकसूसपुर में सर्वे की कार्रवाई की गई। इस दौरान 260 खसरा से आठ हजार कनाल जमीन को जलस्त्रोतों से बाहर घोषित किया गया। इससे पहले नौ हजार कनाल जमीन को जलस्त्रोतों से बाहर किया जा चुका है। विभाग के अनुसार, जम्मू संभाग के अन्य कई गांवों में यह सर्वे चल रहा है। निकट भविष्य में कई सरकारी तथा निजी खड जमीन को दायरे से बाहर किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link