[ad_1]

टारगेट किलिंग का शिकार पूरण भट्ट का घर
– फोटो : बासित जरगर
ख़बर सुनें
विस्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया कि कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट की हत्या में शामिल आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी 12 नवंबर से लापता है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने ट्वीट किया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि चेक काचीडूरा का मोहम्मद लतीफ लोन हत्या में शामिल है।
शोपियां थाने में इस मामले में केस दर्ज है। उन्होंने कहा, आरोपी मोहम्मद लतीफ़ लोन के बारे में जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। बता दें कि कश्मीरी पंडित पूरन की इस साल अक्तूबर में चौधरीगुंड शोपियां स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी।
15 अक्तूबर को शोपियां के चौधरी गुंड इलाके में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट को उस समय गोली मार कर लहूलुहान कर दिया जब वह अपने बाग की ओर जा रहे थे। हमले को अंजाम देकर आतंकी फरार हो गए। वहीं, घायल पूरण भट को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
1989 में बदले हालातों में भी नहीं छोड़ी थी घाटी
सूत्रों के अनुसार, पूरण कृष्ण भट शोपियां के चौधरी गुंड इलाके के स्थायी निवासी थे और 1989 के दौरान बिगड़े हालातों के बीच भी उन्होंने घाटी से पलायन नहीं किया था। घाटी में एक और लक्षित हत्या के बाद कश्मीर पंडित और घाटी के अल्पसंख्यक वर्गों में रोष है।
[ad_2]
Source link