जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के सिंथन महोत्सव में उमड़ी भीड़, गायकों ने बांधा समां, पैराग्लाइडिंग समेत कई गतिविधियां

[ad_1]

Jammu Kashmir: Crowd gathered in Kishtwar Sinthan Festival, many activities including paragliding

किश्तवाड़ के सिंथन टॉप महोत्सव के दौरान कलाकार
– फोटो : संवाद

विस्तार

किश्तवाड़ जिले में सिंथन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। गतिविधियों में पैराग्लाइडिंग, जम्मू से आई बाइक रैली, खेल प्रतियोगिताएं, फूड स्टाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ नशा मुक्त जिले के लिए हस्ताक्षर अभियान भी शामिल रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायकों ने लोगों को अपने गीतों पर नाचने पर मजबूर कर दिया। कॉलेज छात्र छात्राओं की नृत्य प्रतियोगिता में सरकारी डिग्री कॉलेज किश्तवाड़ ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। इन्हें क्रमश: 10 और 20 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। गोजरी गीत ने सबका मन मोहा और अधिकारियों सहित आम लोग भी खूब नाचे।

कार्यक्रम का शुभारंभ में जिला विकास परिषद अध्यक्षा पूजा ठाकुर, जिला उपायुक्त डॉ. देवांश यादव व एसएसपी खलील पोसवाल ने रिबन काट कर किया। पूजा ठाकुर ने कहा कि यूटी प्रशासन को चाहिए कि जिला किश्तवाड़ के अनेक ऐसे स्थान पर्यटन के लिहाज से बहुत ही खूबसूरत हैं।

सरकार को चाहिए कि जिले को पर्यटन के मानचित्र पर लाया जाए। पहले दिन के अंत में खेल प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को मेडल से सम्मानित किया। गिफ्ट बॉक्स के लिए अरीका फातिमा (छठी कक्षा की छात्रा) को प्रथम स्थान मिला और 3 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।

इस दौरान प्रसिद्ध गायिका समृद्धि सेन, अदनान डूलवाल, तौसीफ, सुहेब कंडू, जम्मू से आए आदित्य राव, निखिल मनजोत्रा, पाडर से बोध धर्म की छात्राओं ने भी गीत व नृत्य पेश किया। इनके अलावा आईटीआई, डिग्री कॉलेज ठाठरी आदि के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *