[ad_1]

पुंछ: इसी फ्रेम को ले जाया जा रहा था
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुंछ नगर के मोहल्ला आला पीर स्थित कब्रिस्तान में कब्र खोदते समय बिजली के तारों की चपेट में आकर एक मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि, पांच अन्य मजदूर घायल हो गए। सेना की पुंछ ब्रिगेड के जवानों ने लोगों की सहायता से घायलों को सेना की एंबुलेंस से राजा सुखदेव सिंह अस्पताल पहुंचाया।
मृतक की पहचान राजमिस्त्री मोहम्मद असलम (47) पुत्र अब्दुल करीम निवासी गांव अढाई मंडी के रूप में हुई है। जबकि, घायलों की पहचान मोहम्मद अजमत (28) पुत्र मोहम्मद अजीम खान निवासी गांव गुंडी पुंछ, लियाकत हुसैन (26) पुत्र मोहम्मद हफीज निवासी शंकर नगर पुंछ, मोहम्मद इमरान (25) पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी गलीनाग मंडी, अब्दुल रजाक (44) पुत्र वली मोहम्मद निवासी कनुइयां पुंछ और मोहम्मद शकील (26) पुत्र मोहम्मद हफीज निवासी शंकर नगर पुंछ के रूप में हुई है।
हादसे की जानकारी मिलने पर एसएचओ पुंछ दीपक पठानिया अस्पताल पहुंचे, और कानूनी कार्रवाई पूरी करवाते हुए शव को उसके परिजनों को सौंपा। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर के मोहल्ला कम्मां खान के एक व्यक्ति का जम्मू में उपचार के दौरान निधन हो गया था। उसके अंतिम संस्कार के लिए आला पीर के कब्रिस्तान में कब्र खोदने एक राजमिस्त्री समेत छह लोग पहुंचे।
कब्र खोदने के दौरान बारिश और धूप से बचाव के लिए रखे लोहे के एक फ्रेम को जब ये लोग उठाकर खोदी जा रही कब्र की तरफ लाने लगे तो कब्रिस्तान के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से लोहे का फ्रेम लग गया। इससे सभी छह लोगों को जोरदार झटका लगा। बताया जाता है कि राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पांच मजदूर घायल हो गए।
चार मामूली रूप से चोटिल, एक गंभीर
राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूबीना ने बताया कि उनके पास दोपहर करीब साढ़े 12 बजे करंट लगने से घायल छह लोगों को लाया गया। उनमें से एक अस्पताल पहुंचने पर मृत पाया गया, जबकि पांच घायलों में से एक गंभीर था।
अन्य चार को मामूली चोटें आई हैं। उधर, इस घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। समुदाय के लोगों का कहना है कि राजमिस्त्री असलम कब्र खोदने एवं बनाने में दक्ष था। जब भी किसी का निधन होता, तो उसे दिन या रात कभी भी बुलाओ, वह बिना आनाकानी पहुंच जाता था।
[ad_2]
Source link