[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
लखनपुर से बसोहली, बनी, डोडा और भद्रवाह को सभी मौसम में जोड़े रखने के लिए छत्रगलां सुरंग के निर्माण को बुधवार को केंद्रीय केंद्रीय सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हुई बैठक में मंजूरी मिल गई।
गडकरी के आवास पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हुई इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय राजमार्ग ढांचागत विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का भी फैसला हुआ।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में इंटर माडल स्टेशन के डिजाइन को भी अंतिम रूप दे दिया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि कटड़ा में इंटर माडल स्टेशन बनने से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी और उनकी यात्रा और सुगम हो जाएगी। बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर जारी निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
कश्मीर के पर्यटन स्थल सोनमर्ग में सर्दी के मौसम में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सड़क मार्ग से सोनमर्ग को जोड़े रखने के लिए किए जा रहे उपायों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। आगामी श्री अमरनाथ यात्रा के लिए एनएचआईडीसीएल की तरफ यात्रा मार्ग को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई।
तय समयावधि में निर्माण कार्यों को पूरा करने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए। उप राज्यपाल ने कहा, जम्मू-कश्मीर में ढांचागत विकास को सरकार उच्च प्राथमिकता दे रही है।
4000 करोड़ से तैयार होगी छत्रगला सुरंग: डॉ. जितेंद्र
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, लखनपुर से बसोहली, बनी, डोडा और भद्रवाह जिलों को सभी मौसम में जोड़े रखने के लिए छत्रगला सुरंग का निर्माण 4000 करोड़ की राशि से होगा।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में लंबित छत्रगला सुरंग के निर्माण कार्य को भी मंजूरी देे गई है। इस सुरंग के निर्माण के बाद डोडा से लखनपुर तक की यात्रा के समय में तीन से चार घंटे की कमी आएगी।
[ad_2]
Source link