[ad_1]

जम्मू में राकेश अग्रवाल के घर में हुई लूट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कारोबारी को बंधक बनाकर डकैती मामले में पुलिस ने चौथे दिन पंजाब, हिमाचल और जम्मू शहर के पांच इलाकों में दबिश दी। हालांकि पुलिस के हाथ खाली ही रहे। बताया जा रहा है कि पुलिस अभी तक मामले से जुड़े सुबूतों के आधार पर ही आरोपियों की तलाश कर रही है।
पंजाब में पकड़े गए चार आरोपियों के बाद अब पुलिस ने हिमाचल के पंजाब के साथ लगते कई इलाकों में छापे मारे हैं। इसके अलावा मामले में पुलिस ने जम्मू शहर के नामी नशा तस्कर और अंडर ग्राउंड वर्कर्स के दो से तीन ठिकानों पर छापे मारे। लेकिन यहां से भी पुलिस बैरंग लौटी।
मामले में पुलिस को शक है कि नशा खरीदने या फिर आतंकवाद को बढ़ावा देने के इरादे से भी डकैती हो सकती है। ऐसे में शक के घेरे में आए लोगों के घरों में छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस ने अभी तक हुई कार्रवाई को गोपनीय रखा है।
उधर, मामले में पंजाब से पकड़े संदिग्धों को शनिवार तक जम्मू नहीं लाया गया था। उनके रविवार को यहां पर पहुंचाने की संभावना है। कारोबारी राकेश अग्रवाल ने पुलिस को कुछ बदमाशों के नाम बताए हैं, जिनकी धरपकड़ पुलिस ने शुरू कर दी है।
हालांकि देर शाम तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया था। पुलिस ने शहर में कुल पांच इलाकों में दबिश दी है। एसएसपी चंदन कोहली ने कहा कि मामले में जांच जारी है। पुलिस अलग अलग जगहों में छापे मार रही है। जल्द ही मामले को सुलझा दिया जाएगा।
यह है मामला
चार दिन पहले गांधी नगर में रहने वाले राकेश अग्रवाल को परिवार समेत दस बदमाशों ने घर में बंधक बना लिया था। इसके बाद उनके घर से 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। परिवार को साढ़े पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया था।
[ad_2]
Source link