[ad_1]

डोडा में तेंदुए को पकड़ती वन विभाग की टीम
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
डोडा के मलवास इलाके में तेंदुए को वन विभाग ने रेस्क्यू किया। गांव में तेंदुए दिखने की सूचना के बाद कई लोग मौके पर एकत्र हो गए। स्थानीय युवक ने तेंदुए को सड़क किनारे देखा। इसकी सूचना उसने सरपंच को दी।
इसके बाद आसपास के लोगों का मौके पर भारी जमावड़ा लग गया। लोगों के डर से तेंदुआ गांव के भाग कर कुछ दूरी पर जाकर सड़क में बैठ गया। ग्रामीणों के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि जैसे तेंदुए के गले में कुछ अटक गया। वह तड़प रहा था।
इसके बाद सरपंच ने वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मचारियों को बुलाया। उन्होंने तेंदुए को बेहोश कर उसे रेस्क्यू किया। अधिकारियों के मुताबिक उसे उपचार के लिए किश्तवाड़ भेज दिया गया है।
सरपंच ने बताया कि इलाके में तीन से चार तेंदुए घूम रहे हैं। वह कई बार मवेशियों का भी शिकार कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गांव से बाहर आने-जाने के दौरान भी खतरा बना रहता है।
उन्होंने प्रशासन से तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है। जिससे की भविष्य में कोई हादसा न हो।
[ad_2]
Source link