[ad_1]

डोडा के गंदोह में पकड़ा गया आरोपी
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
डोडा के गंदोह थाना पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में फरार पूर्व आतंकी को गंदोह के बागली मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी 22 दिन पहले फरार हुआ था और उसके साथी को पुलिस ने मौके पर ही नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
इनके खिलाफ गंदोह थाने में 27 नवंबर, 2022 को मामला दर्ज किया गया था। दोनों की पहचान पूर्व आतंकी अनायतुल्ला खान निवासी सनवारा (गंदोह) और आदिल इकबाल निवासी चिल्ली पिंगल के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी की 22 दिन से तलाश कर रही थी।
इसके लिए एसएचओ गंदोह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने पूर्व आतंकी को रविवार को बागली मोड़ से दबोच लिया। उसके खिलाफ गंदोह थाने में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस अब जांच कर रही है कि नशा तस्करी मामले में इन दोनों के संपर्क में कौन-कौन लोग हैं। बता दें कि अनायतुल्ला पहले आंतकी संगठन हिजबुल के साथ जुड़ा था, लेकिन बाद में उसने आत्मसमर्पण कर दिया।
[ad_2]
Source link