[ad_1]

पुंछ में चैकिंग करते हुए बल
– फोटो : संवाद
विस्तार
पुंछ में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। पुंछ नगर और उसके आसपास के क्षेत्र को खंगाला गया। इसके साथ ही नगर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों एवं चौकों पर विशेष नाके लगाए लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में एसओजी, पुलिस, सीआर पीएफ और सेना के जवानों ने कई घंटों तक नगर के कई क्षेत्रों की पड़ताल की।
नगर में गश्त लगाने के साथ ही मुख्य सड़कों पर विशेष नाके लगाकर आने जाने वाले वाहनों की भी जांच की गई। इस तलाशी अभियान को लेकर एवं आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार कभी कोई वक्तव्य नहीं आया है। लेकिन जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पुंछ में आयोजित किए जाने वाले गणपति विसर्जन और ईद के त्योहार को देखते हुए तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि नगर में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न पड़ सके।
[ad_2]
Source link