[ad_1]

Jammu Kashmir Rain
– फोटो : बासित जरगर
ख़बर सुनें
विस्तार
सर्दियों की शुरुआत के साथ जम्मू-कश्मीर में एक अक्तूबर से 16 नवंबर तक सामान्य से 94 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। इस अवधि में 101.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि 52.2 मिमी बारिश को सामान्य माना जाता है। मौसम विभाग के आंक़ड़ों के अनुसार जम्मू संभाग के रियासी और रामबन जिलों में क्रमश: 157.8 मिमी और 131.5 मिमी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।
वहीं श्रीनगर में सामान्य 46.9 मिमी के मुकाबले 109.4 मिमी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिला प्रदेश का एकमात्र स्थान रहा, जहां इस अवधि के दौरान 41 प्रतिशत कम बारिश हुई। इसके अलावा बडगाम, बारामुला, डोडा, किश्तवाड़, कुलगाम, पुंछ, पुलवामा, राजोरी, सांबा और उधमपुर में भी अत्यधिक वर्षा हुई है।
मौसम विभाग ने अगले दस दिनों के लिए शुष्क मौसम के आसार बताए हैं। इस महीने के अंत तक किसी भी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने शुष्क मौसम की स्थिति के बीच आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है।
नमी बढ़ने से रबी की फसल की बुवाई अच्छे से हुई
वहीं कृषि विभाग कश्मीर के निदेशक चौधरी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि अक्तूबर और नवंबर में हुई बारिश से काफी फायदा हुआ है। रबी की फसल की बुवाई अच्छी रही। जमीन को नमी मिली। उन्होंने कहा कि इस साल शुरू में जो ड्राई स्पेल रहा, उससे लग रहा था कि बुवाई सही नहीं होगी, लेकिन बारिश से फसल का अंकुरण अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि अगर अब आगे थोड़े दिन बारिश नहीं भी होती हैं तो उससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
[ad_2]
Source link