[ad_1]

Baramulla
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सैन्य काफिले को निशाना बनाने की 24 घंटे के भीतर दूसरी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने बुधवार को पट्टन इलाके में श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्लांट की गई इम्प्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की।
जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया। इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने सोपोर के तुलिबल इलाके में सोपोर-कुपवाड़ा हाईवे पर लगाई गई आईईडी बरामद की थी।
सैन्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सेना की 24 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की यूनिट और सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक संदिग्ध वस्तु पड़ी मिली। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
जांच करने पर एक बक्से में आईईडी बरामद हुई। एहतियात के तौर पर राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया, जिसे आईईडी नष्ट करने के बाद खोल दिया गया। आतंकी सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
पुलवामा आईईडी मामले में आठ के खिलाफ चार्जशीट
पुलवामा पुलिस ने इस वर्ष 16 जून को लिटर थाना क्षेत्र में बरामद आईईडी मामले में 8 लोगों के खिलाफ विशेष अदालत में अभियोग पत्र दाखिल किया है। इस वर्ष 16 जून को पुलवामा पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लिटर थाना क्षेत्र में एक आईईडी लगाई गई है।
इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर करीब 15 किलो वजन की एक आईईडी बरामद की। इसे एक प्रेशर कुकर में फिट किया गया था और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
पकड़े गए आरोपियों ने आईईडी की खरीद / परिवहन में उनकी सक्रिय भागीदारी और भूमिका के लिए अल-बद्र संगठन से जुड़े 5 और व्यक्तियों के नामों का भी खुलासा किया। चार्जशीट में एक विदेशी आतंकी हैंडलर सहित 8 अभियुक्तों के नाम शामिल हैं।
[ad_2]
Source link