जम्मू कश्मीर: भाजपा ने जिलाध्यक्षों के बाद 23 जिला प्रभारी बदले, विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टी

[ad_1]

भाजपा कार्यकर्ता

भाजपा कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने जिला अध्यक्षों में बदलाव करने के बाद रविवार को चार जिलों को छोड़कर सांगठनिक दृष्टि से अपने 27 में से 23 जिलों के प्रभारी बदल दिए हैं। सभी जिला सह प्रभारी भी बदले गए हैं।

जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, पहाड़ी जिला बसोहली से जंगवीर सिंह, राजोरी से जुगल डोगरा व सांबा से ठाकुर नारायण सिंह को दोबारा जिला प्रभारी बनाया गया है। इस बीच तीनों महासचिवों के दायित्व में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक दिन पहले बदले गए कुछ जिलाध्यक्षों को भी प्रभारियों की सूची में स्थान दिया गया है। 

प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुग, सह प्रभारी आशीष सूद और महासचिव संगठन अशोक कौल से परामर्श कर प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की। इसमें महासचिव सुनील शर्मा को दूसरी बार कश्मीर संभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

महासचिव विबोध गुप्ता को जम्मू-पुंछ संसदीय क्षेत्र व महासचिव डॉ. देवेंद्र मनेयाल को कठुआ-उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र का दोबारा प्रभारी मनोनीत किया गया। वहीं, जगदीश भगत को एससी मोर्चा का प्रभारी, अजय गुप्ता परगाल को भाजपा अध्यक्ष के कार्यालय, दौरों व कार्यक्रमों का प्रभारी बनाया गया है। 

मुनीश शर्मा कठुआ जिले के प्रभारी और अमर सिंह सह प्रभारी बनाए गए हैं। पहाड़ी जिला बसोहली का इंद्रजीत संब्याल को सह प्रभारी बनाया गया है। सांबा जिला का मुनीश खजूरिया को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। राजीव चाढ़क जम्मू जिला प्रभारी और विकास चौधरी को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है।

अयोध्या गुप्ता के कंधों पर जम्मू दक्षिण का प्रभार और एडवोकेट देवराज शर्मा को सह प्रभार सौंपा गया है।राजिंद्र चिब को जम्मू सीमावर्ती जिला का प्रभारी और सरदार एचएस पम्मी को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। बृजेश्वर राणा को अखनूर का प्रभारी और मनमोहन सिंह को सह प्रभारी बनाया है।

संजय बड़ू नौशेरा के प्रभारी और मोहिंद्र पाल सूदन सह प्रभारी बने हैं। कैप्टन बाल कृष्ण को राजोरी का सह प्रभार दिया गया है। राजिंद्र गुप्ता को पुंछ के प्रभारी और गुरदीप सिंह खालसा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। अरविंद गुप्ता को रियासी का प्रभारी और सरदार प्रदीप सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है।

चंद्र मोहन गुप्ता उधमपुर के प्रभारी और शील मगोत्रा सह प्रभारी होंगे। पूरण चंद रामबन के प्रभारी और प्रदीप परिहार सह प्रभारी चुने गए हैं। पवन शर्मा डोडा का प्रभार और राकेश ठाकुर सह प्रभार संभालेंगे। गजे सिंह राणा को किश्तवाड़ का प्रभार और स्वामी राज को सह प्रभार सौंपा गया है। अजय भारती को जिला कश्मीर विस्थापित का प्रभारी और हीरा लाल भट को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है।

सोफी यूसुफ कश्मीर के सह प्रभारी

सोफी यूसुफ कश्मीर संभाग के सह प्रभारी होंगे। जावेद कादरी को अनंतनाग का, एडवोकेट वजाहत हुसैन को कुलगाम का और सज्जाद रैना को शोपियां का प्रभारी मनोनीत किया गया है। अल्ताफ ठाकुर पुलवामा के प्रभारी और डॉ. अली मोहम्मद मीर बडगाम के प्रभारी होंगे। डॉ. फरीदा खान को श्रीनगर का प्रभार और मुश्ताक नूराबादी को गांदरबल का प्रभार सौंपा गया है। एमएम वार को बारामुला का, अनवर खान को कुपवाड़ा का और आरिफ राजा को बांदीपोरा का प्रभार दिया गया है।

दिल्ली में आज बैठक, प्रदेश अध्यक्ष-संगठन महामंत्री होंगे शामिल

दिल्ली में सोमवार को भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महामंत्रियों की बैठक बुलाई गई है। दोपहर बाद होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श होगा।

साथ ही भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना व संगठन महामंत्री अशोक कौल रविवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं। 

विस्तार

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने जिला अध्यक्षों में बदलाव करने के बाद रविवार को चार जिलों को छोड़कर सांगठनिक दृष्टि से अपने 27 में से 23 जिलों के प्रभारी बदल दिए हैं। सभी जिला सह प्रभारी भी बदले गए हैं।

जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, पहाड़ी जिला बसोहली से जंगवीर सिंह, राजोरी से जुगल डोगरा व सांबा से ठाकुर नारायण सिंह को दोबारा जिला प्रभारी बनाया गया है। इस बीच तीनों महासचिवों के दायित्व में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक दिन पहले बदले गए कुछ जिलाध्यक्षों को भी प्रभारियों की सूची में स्थान दिया गया है। 

प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुग, सह प्रभारी आशीष सूद और महासचिव संगठन अशोक कौल से परामर्श कर प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की। इसमें महासचिव सुनील शर्मा को दूसरी बार कश्मीर संभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

महासचिव विबोध गुप्ता को जम्मू-पुंछ संसदीय क्षेत्र व महासचिव डॉ. देवेंद्र मनेयाल को कठुआ-उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र का दोबारा प्रभारी मनोनीत किया गया। वहीं, जगदीश भगत को एससी मोर्चा का प्रभारी, अजय गुप्ता परगाल को भाजपा अध्यक्ष के कार्यालय, दौरों व कार्यक्रमों का प्रभारी बनाया गया है। 

मुनीश शर्मा कठुआ जिले के प्रभारी और अमर सिंह सह प्रभारी बनाए गए हैं। पहाड़ी जिला बसोहली का इंद्रजीत संब्याल को सह प्रभारी बनाया गया है। सांबा जिला का मुनीश खजूरिया को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। राजीव चाढ़क जम्मू जिला प्रभारी और विकास चौधरी को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है।

अयोध्या गुप्ता के कंधों पर जम्मू दक्षिण का प्रभार और एडवोकेट देवराज शर्मा को सह प्रभार सौंपा गया है।राजिंद्र चिब को जम्मू सीमावर्ती जिला का प्रभारी और सरदार एचएस पम्मी को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। बृजेश्वर राणा को अखनूर का प्रभारी और मनमोहन सिंह को सह प्रभारी बनाया है।

संजय बड़ू नौशेरा के प्रभारी और मोहिंद्र पाल सूदन सह प्रभारी बने हैं। कैप्टन बाल कृष्ण को राजोरी का सह प्रभार दिया गया है। राजिंद्र गुप्ता को पुंछ के प्रभारी और गुरदीप सिंह खालसा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। अरविंद गुप्ता को रियासी का प्रभारी और सरदार प्रदीप सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है।

चंद्र मोहन गुप्ता उधमपुर के प्रभारी और शील मगोत्रा सह प्रभारी होंगे। पूरण चंद रामबन के प्रभारी और प्रदीप परिहार सह प्रभारी चुने गए हैं। पवन शर्मा डोडा का प्रभार और राकेश ठाकुर सह प्रभार संभालेंगे। गजे सिंह राणा को किश्तवाड़ का प्रभार और स्वामी राज को सह प्रभार सौंपा गया है। अजय भारती को जिला कश्मीर विस्थापित का प्रभारी और हीरा लाल भट को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है।

सोफी यूसुफ कश्मीर के सह प्रभारी

सोफी यूसुफ कश्मीर संभाग के सह प्रभारी होंगे। जावेद कादरी को अनंतनाग का, एडवोकेट वजाहत हुसैन को कुलगाम का और सज्जाद रैना को शोपियां का प्रभारी मनोनीत किया गया है। अल्ताफ ठाकुर पुलवामा के प्रभारी और डॉ. अली मोहम्मद मीर बडगाम के प्रभारी होंगे। डॉ. फरीदा खान को श्रीनगर का प्रभार और मुश्ताक नूराबादी को गांदरबल का प्रभार सौंपा गया है। एमएम वार को बारामुला का, अनवर खान को कुपवाड़ा का और आरिफ राजा को बांदीपोरा का प्रभार दिया गया है।

दिल्ली में आज बैठक, प्रदेश अध्यक्ष-संगठन महामंत्री होंगे शामिल

दिल्ली में सोमवार को भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महामंत्रियों की बैठक बुलाई गई है। दोपहर बाद होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श होगा।

साथ ही भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना व संगठन महामंत्री अशोक कौल रविवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *