जम्मू कश्मीर: मोर्टार शेल निष्क्रिय करने के दौरान धमाके से गूंजा पुंछ, लोगों को पाकिस्तान से फायरिंग का शक

[ad_1]

मोर्टार शेल

मोर्टार शेल
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

पुंछ नगर में बुधवार देर शाम क्षेत्र जोरदार धमाके से गूंज उठा। इससे लोगों को पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी शुरू कर दिए जाने की आशंका होने लगी। पुंछ नगर में करीब-करीब हर कोई अपने घर की छत पर चढ़ कर यह देखने का प्रयास करने लगा कि कहीं कोई गोला गिरा है।

इस बीच लोग यहां वहां फोन करने लगे तो करीब बीस मिनट के बाद पता चला कि सेना ने दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा से कुछ दूरी पर एक पुराना पाकिस्तानी मोर्टर शैल बरामद किया था, जिसे विस्फोट कर निष्क्रिय बनाया गया है।

इससे जोरदार धमाका हुआ और उसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस मामले को लेकर खोज की गई तो जानकारी मिली की दिगवार सेक्टर में देर शाम करीब 5.40 बजे क्षेत्र में तैनात सेना की दुर्गा बटालियन के जवान नियंत्रण रेखा पर नियमित गश्त के लिए जा रहे थे।

उन्हें सांई फकरदीन की जियारत से कुछ दूरी पर एक पुराना जंग लगा 120 एमएम का पाकिस्तानी मोर्टार मिला। इसके उपरांत सेना की इंजीनियर रेजिमेंट को जानकारी दी गई और करीब आधे घंटे के भीतर जवानों ने दुर्गा बटालियन के साथ मोर्टार शैल को विस्फोट कर नष्ट कर दिया।

सेना की इस कार्रवाई की क्षेत्र के लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि सेना ने समय रहते मोर्टार को नष्ट कर दिया। इससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। 

अनंतनाग में मिला पुराना शेल, बीडीएस ने नष्ट किया

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस के चित्तरगुल क्षेत्र के सुंगलान में एक पुराना शेल बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम एक पुराना शेल बरामद किया गया था। बुधवार सुबह पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ उसे बरामद किया। इसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया। 

विस्तार

पुंछ नगर में बुधवार देर शाम क्षेत्र जोरदार धमाके से गूंज उठा। इससे लोगों को पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी शुरू कर दिए जाने की आशंका होने लगी। पुंछ नगर में करीब-करीब हर कोई अपने घर की छत पर चढ़ कर यह देखने का प्रयास करने लगा कि कहीं कोई गोला गिरा है।

इस बीच लोग यहां वहां फोन करने लगे तो करीब बीस मिनट के बाद पता चला कि सेना ने दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा से कुछ दूरी पर एक पुराना पाकिस्तानी मोर्टर शैल बरामद किया था, जिसे विस्फोट कर निष्क्रिय बनाया गया है।

इससे जोरदार धमाका हुआ और उसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस मामले को लेकर खोज की गई तो जानकारी मिली की दिगवार सेक्टर में देर शाम करीब 5.40 बजे क्षेत्र में तैनात सेना की दुर्गा बटालियन के जवान नियंत्रण रेखा पर नियमित गश्त के लिए जा रहे थे।

उन्हें सांई फकरदीन की जियारत से कुछ दूरी पर एक पुराना जंग लगा 120 एमएम का पाकिस्तानी मोर्टार मिला। इसके उपरांत सेना की इंजीनियर रेजिमेंट को जानकारी दी गई और करीब आधे घंटे के भीतर जवानों ने दुर्गा बटालियन के साथ मोर्टार शैल को विस्फोट कर नष्ट कर दिया।

सेना की इस कार्रवाई की क्षेत्र के लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि सेना ने समय रहते मोर्टार को नष्ट कर दिया। इससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। 

अनंतनाग में मिला पुराना शेल, बीडीएस ने नष्ट किया

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस के चित्तरगुल क्षेत्र के सुंगलान में एक पुराना शेल बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम एक पुराना शेल बरामद किया गया था। बुधवार सुबह पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ उसे बरामद किया। इसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *