[ad_1]

Dangri terror attack
– फोटो : एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
राजोरी-जम्मू हाईवे स्थित ठालका क्षेत्र में बुधवार की रात तीन बाइक सवार संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने अलर्ट जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि संदिग्धों ने पहले पुलिस का नाका तोड़ा और फिर सड़क पर बाइक छोड़कर साथ लगते नाले की ओर भाग निकले।
शाम 8.30 बजे की घटना के बाद पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार बाइक सवार तीन लोग बिना नंबर वाली बाइक से तेज गति से ठालका नाके पर पहुंचे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नाका तोड़ कर भाग निकले।
नाके से करीब 100 मीटर की दूरी पर उन्होंने बाइक सड़क किनारे गिरा दी और वहां से साथ नीचे बहते नाले की ओर भाग निकले। एसएसपी मोहम्मद असलम ने बताया कि ठालका नाके से भागे युवकों को पकड़ने का पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन सबसे पीछे बैठे युवक की कमीज का कालर फटकर पुलिस के हवलदार के हाथ में आ गया।
वह भाग निकले, जिसके बाद बड़े पैमाने पर पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। एसएसपी ने बताया कि बाइक सवार तीन लोगों के पास हथियार थे या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इलाके में संदिग्ध बाइक सवार घूमने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
[ad_2]
Source link