[ad_1]

रामनगर में धंसी सुरंग
– फोटो : संवाद 
ख़बर सुनें
विस्तार
रामबन जिले के मारूग में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटकर निर्माणाधीन फोरलेन हाईवे परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा शनिवार रात को धंस गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं।
गनीमत रही कि सुरंग में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे हादसा होने से टल गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामबन के मारूग में दक्षिण पोर्टल पर नए 400 मीटर निर्माणाधीन सुरंग एनटी-1 का कुछ हिस्सा धंस गया।
धंसा हुआ हिस्सा सुरंग के करीब 100 मीटर अंदर है। यह 5 से 7 मीटर लंबा और 2 मीटर गहरा है। रामबन की तरफ से एनटी-1 साउथ पोर्टल पर अब तक 170 मीटर की खोदाई का काम पूरा हो चुका है।
सुरंग अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान इस तरह की घटनाएं नियमित होती हैं। रविवार को एनएचएआई के विशेषज्ञ अधिकारियों, सलाहकार टीम लीडर, परियोजना प्रबंधक, ठेकेदार कंपनी, आदि टीमों ने सुरंग का दौरा कर क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया।
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रामबन प्रदीप सिंह सेन ने बताया कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link