जम्मू कश्मीर: विधानसभा के साथ पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव की संभावना, मिशन 2023 की तैयारी होने लगी शुरू

[ad_1]

ddc election Jammu Kashmir (FILE)

ddc election Jammu Kashmir (FILE)
– फोटो : बासित जरगर

ख़बर सुनें

जम्मू-कश्मीर में अगले साल विधानसभा चुनाव के साथ पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने की भी संभावना है। इसके लिए सियासी दलों के अलावा प्रशासन ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारी का प्रभार संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल सलगोत्रा को अगले आदेश तक सौंप दिया है।

पंचायत मतदाता सूचियों को तैयार करने का काम भी अगले सप्ताह से जिला स्तर पर शुरू होने जा रहा है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुरक्षा हालात ठीक रहे तो अगले साल अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, शहरी स्थानीय निकाय और पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल भी अक्तूबर 2023 में पूरा होने जा रहा है।

ऐसे में तीन बड़े चुनाव के लिए प्रदेश में पृष्ठभूमि तैयार हो रही है। इन चुनावों को देखते हुए भाजपा, कांग्रेस, पीडीपी, नेकां, अपनी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है। अगले महीने जम्मू-कश्मीर में भाजपा के शीर्ष नेताओं में जेपी नड्ढा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के तहत अगले माह जम्मू-कश्मीर आने वाले हैं। नेशनल कांफ्रेंस के दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी पार्टी नेताओं को सक्रिय करने में जुटे हुए हैं। पीडीपी, अपनी पार्टी, आम आदमी पार्टी भी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुट गए हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के तहत मतदाता सूचियों के सारांश संशोधन का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने जिला स्तर पर अधिकारियों को एक जनवरी, 2023 से पहले पंचायत मतदाता सूचियों को तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।

विस्तार

जम्मू-कश्मीर में अगले साल विधानसभा चुनाव के साथ पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने की भी संभावना है। इसके लिए सियासी दलों के अलावा प्रशासन ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारी का प्रभार संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल सलगोत्रा को अगले आदेश तक सौंप दिया है।

पंचायत मतदाता सूचियों को तैयार करने का काम भी अगले सप्ताह से जिला स्तर पर शुरू होने जा रहा है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुरक्षा हालात ठीक रहे तो अगले साल अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, शहरी स्थानीय निकाय और पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल भी अक्तूबर 2023 में पूरा होने जा रहा है।

ऐसे में तीन बड़े चुनाव के लिए प्रदेश में पृष्ठभूमि तैयार हो रही है। इन चुनावों को देखते हुए भाजपा, कांग्रेस, पीडीपी, नेकां, अपनी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है। अगले महीने जम्मू-कश्मीर में भाजपा के शीर्ष नेताओं में जेपी नड्ढा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के तहत अगले माह जम्मू-कश्मीर आने वाले हैं। नेशनल कांफ्रेंस के दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी पार्टी नेताओं को सक्रिय करने में जुटे हुए हैं। पीडीपी, अपनी पार्टी, आम आदमी पार्टी भी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुट गए हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के तहत मतदाता सूचियों के सारांश संशोधन का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने जिला स्तर पर अधिकारियों को एक जनवरी, 2023 से पहले पंचायत मतदाता सूचियों को तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *