[ad_1]

जम्मू-कश्मीर पुलिस
– फोटो : PTI (File Photo)
ख़बर सुनें
विस्तार
खाकी पहने इन अफसरों को देख रौब से हिचक नहीं होती, बल्कि लोग बेहिचक फरमाइश करते हैं – जनाब वो गाना सुना दीजिए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के ये अफसर गायकी, नृत्य, और गिटार बजाने के हुनर से लोगों को अपना मुरीद बना रहे हैं। ऐसे ही कुछ पुलिस अफसरों के गीत संगीत और नृत्य के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। यहां तक कि खुद इन अफसरों ने अपने गीत संगीत और नृत्य कला के वीडियो सोशल मीडिया साइट फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर अपलोड कर रखे हैं। ड्यूटी से इतर फुर्सत के पलों में बनाए गए यह वीडियो देखने वालों को खूब पसंद भी आ रहे हैं।
जेकेपीएस अफसर भरत शर्मा को नृत्य का काफी शौक है। इसे वह लोगों के साथ सांझा करते हैं। वे सिद्धू मूसेवाला, शम्मी कपूर, अमिताभ बच्चन और दक्षिण की फिल्मों के गानों पर खूब थिरके हैं। दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके गानों पर नृत्य कर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।
विक्रम भगत को गाने का शौक है। वह उस समय चर्चा में आए। जब रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े होकर उन्होंने गिटार के साथ ‘नीले नीले अंबर पर… गाना गाया था। इसके बाद से लगातार विक्रम के गाने पसंद किए जाने लगे। इस समय विक्रम शहर में डीएसपी ट्रैफिक पुलिस हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर गिटार बजाते कई गाने अपलोड हैं।
उधमपुर जिले में तैनात इंस्पेक्टर राकेश जमवाल राजा का पुलिस महकमे में भी काफी नाम है। वह अपनी आवाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने देशभक्ति पर भी कई गाने गाए हैं। इसमें स्लमगडॉग मिलिनेयर का गाना ‘जय हो…’ शामिल है। वह अकसर पुलिस के कार्यक्रमों और महफिलों में अपनी आवाज से रंग जमा देते हैं। राकेश के यूट्यूब और फेसबुक पर कई वीडियो हैं।
इस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह का गाना ‘कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता…’ भी खूब वायरल हो रहा है। यहां तक कि डीएसपी विक्रम भगत ने भी परमजीत सिंह का गाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर अपलोड किया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ जीवन कुमार अपने रैप से टीवी पर भी धमाल मचा चुके हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चकित कर दिया था। जीवन कुमार के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं।
[ad_2]
Source link