जम्मू कश्मीर: सीमा पार से घुसपैठ और हथियार भेजने की कोशिश नाकाम, उड़ी सेक्टर में फायरिंग होते ही भागे घुसपैठिए

[ad_1]

उड़ी सेक्टर से बरामद हथियार

उड़ी सेक्टर से बरामद हथियार
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले पर सीमा पार से तस्करी की बड़ी कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए हथियार और हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। कमलकोट इलाके में सेना की ओर से स्थापित प्रणाली में घुसपैठ के संकेत मिलने के बाद फायरिंग भी की गई।

फायरिंग होते ही घुसपैठिए हथियारों व हेरोइन की खेप छोड़कर भाग निकले। यह खेप एलओसी पर उड़ी सेक्टर के कमलकोटे इलाके से बरामद की गई है। सुरक्षा बलों और सेना ने पूरे इलाके को खंगाला, ताकि कहीं और भी तस्करी की खेप न पड़ी हो।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह को एलओसी पर स्थापित प्रणाली पर इस बात के संकेत मिले कि घुसपैठ की कोशिश हो रही है। इसके बाद वहां तैनात जवानों ने फायरिंग की तो घुसपैठिए भाग निकले।

हथियारों तथा नशीले पदार्थों की तस्करी के इनपुट पर कमलकोटे इलाके के रिवंड नाले में सेना व पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पाया गया कि कुछ संदिग्ध वस्तु इलाके में पड़ी हुई है।

मौके पर पहुंचकर जांच में हथियारों का जखीरा और नशीला पदार्थ पाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी खेप किसके लिए भेजी गई थी तथा इसे कौन लेने आने वाला था।

इस घटना के बाद पूरी एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि एलओसी पर खराब मौसम के बीच पीओजेके में बैठे हैंडलरों की ओर से इस प्रकार की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। 

यह हुई बरामदगी

एके 74 राइफल-दो, एके मैगजीन-दो, एके गोलियां-174, चीनी पिस्टल-दो, हेरोइन-10 पैकेट सीलबंद (लगभग 10 किलो)। 

विस्तार

उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले पर सीमा पार से तस्करी की बड़ी कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए हथियार और हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। कमलकोट इलाके में सेना की ओर से स्थापित प्रणाली में घुसपैठ के संकेत मिलने के बाद फायरिंग भी की गई।

फायरिंग होते ही घुसपैठिए हथियारों व हेरोइन की खेप छोड़कर भाग निकले। यह खेप एलओसी पर उड़ी सेक्टर के कमलकोटे इलाके से बरामद की गई है। सुरक्षा बलों और सेना ने पूरे इलाके को खंगाला, ताकि कहीं और भी तस्करी की खेप न पड़ी हो।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह को एलओसी पर स्थापित प्रणाली पर इस बात के संकेत मिले कि घुसपैठ की कोशिश हो रही है। इसके बाद वहां तैनात जवानों ने फायरिंग की तो घुसपैठिए भाग निकले।

हथियारों तथा नशीले पदार्थों की तस्करी के इनपुट पर कमलकोटे इलाके के रिवंड नाले में सेना व पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पाया गया कि कुछ संदिग्ध वस्तु इलाके में पड़ी हुई है।

मौके पर पहुंचकर जांच में हथियारों का जखीरा और नशीला पदार्थ पाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी खेप किसके लिए भेजी गई थी तथा इसे कौन लेने आने वाला था।

इस घटना के बाद पूरी एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि एलओसी पर खराब मौसम के बीच पीओजेके में बैठे हैंडलरों की ओर से इस प्रकार की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। 

यह हुई बरामदगी

एके 74 राइफल-दो, एके मैगजीन-दो, एके गोलियां-174, चीनी पिस्टल-दो, हेरोइन-10 पैकेट सीलबंद (लगभग 10 किलो)। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *