जम्मू: गुज्जर नगर में हथियार लेकर अराजकता फैलाने का एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

[ad_1]

Jammu: accused arrested for spreading anarchy with weapons in Gujjar Nagar

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जम्मू शहर के गुज्जर नगर में लोहड़ी की रात हथियार लहराते हुए लोगों के साथ गाली गलोच करने वाले एक आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शहर में 13 जनवरी देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें कुछ युवक इंस्टाग्राम पर लाइव होकर हुड़दंगबाजी करते हुए दिखे और साथ ही इलाके से गुजर रहे लोगों को हथियारों के दम पर डराते हुए दिखे। वीडियो जम्मू के गुज्जर नगर का इलाके में बनाया गया स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने गुज्जर नगर पुलिस चौकी में एफआईआर नंबर चार दर्ज की।

वीडियों में दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार कुछ युवक गुज्जर नगर की तरफ आ रहे हैं और उनके हाथ में तेजधार हथियार हैं। युवक मुख्य सड़क और गलियों में घूमते हुए राहगीरों से अभद्रता कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इस तरह की घटना इलाके के माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में आरोपियों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। गुज्जर नगर पुलिस चौकी प्रभारी नजीर मीर ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। कुछ लोगों की पहचान हुई है। इस मामले में एक आरोपी शुभम को गिरफ्तार किया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *