जम्मू : टाटानगर ट्रेन में सफर एसी इकोनॉमी में, किराया थर्ड एसी का वसूल रहा रेलवे, जानें क्या है मामला

[ad_1]

Jammu: Traveling in Tatanagar train in AC economy, Railways is charging fare for third AC.

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आम लोगों को सस्ते व सुगम सफर का अनुभव देने वाला रेलवे अब यात्रियों से उस सुविधा के लिए पैसा ले रहा है, जो उन्हें मिल ही नहीं रही। जम्मू-टाटानगर 18101-18102 ट्रेन में रेलवे छह बोगी वाली इकोनॉमी क्लास में 960 यात्रियों को सफर करवा रहा है, लेकिन किराया थर्ड एसी का वसूला जा रहा है। जबकि इकोनॉमी बोगी का किराया एसी बोगी से पांच से छह फीसदी कम है। यात्रियों से हो रही इस लूट पर रेलवे के अधिकारियों ने तर्क दिया है कि ऐसा नहीं होना चाहिए, इसे जल्द ठीक करवाया जाएगा।

2022 में रेलवे ने एसी इकोनॉमी क्लास के टिकट के किराए को एसी 3-टियर टिकट के किराए के बराबर कर दिया था। विलय से यात्रियों को करीब 60-70 रुपये अतिरिक्त देने पड़ते थे। 2023 में रेलवे ने एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास यात्रा के लिए किराए को बहाल किया, जिससे यात्रियों को राहत मिली है। लेकिन इस आदेश का पालन जम्मू-टाटानगर 18101-18102 ट्रेन में नहीं हुआ। 

वर्तमान में भी रेलवे इस ट्रेन में इकोनॉमी कोच में सफर करने वाले से 3-टियर का किराया ले रहा है, जिसमें यात्रियों को 100 से 150 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना पड़ रहा है। सामान्य एसी 3-टियर कोच में 72 बर्थ होती हैं, जबकि एसी 3-टियर इकोनॉमी में 80 सीटें होती हैं। एसी थ्री इकोनॉमी कोच की सीटें पतली होती हैं, ऐसे में एक डिब्बे में ज्यादा यात्रियों को समाहित किया जाता है। इसके बदले लोगों से कम किराया लिया जाता है।

हालांकि यात्रियों को इस कोच में भी कंबल और चादर मुहैया कराया जाएगा। जम्मू से टाटानगर जाने वाली ट्रेन में छह एसी इकोनॉमी क्लास की बोगियां हैं। एक बोगी में 80 सीटें हैं। यह ट्रेन जम्मू और टाटानगर से प्रतिदिन चलती है। ऐसे में हजारों यात्रियों से प्रतिदिन लाखों रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं। इस संबंध में डीआरएम फिरोजपुर संजय साहू से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना पड़ा

ट्रेन की इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाले यात्री मोहन सिंह ने बताया कि इकोनॉमी क्लास में कई सारी दुविधाएं है। टिकट में ट्रेन की बोगी की सीरीज कुछ और लिखी होती है, जबकि टिकट पर कुछ और। ट्रेन में पहली बार सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। वहीं, इकोनॉमी क्लास का किराया थर्ड एसी क्लास से कम है, लेकिन किराया थर्ड एसी का ही लिया जा रहा है। मैंने उत्तर प्रदेश जाना है और मुझे 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना पड़ा।

ऐसा नहीं होनी चाहिए, अगर ऐसा हो रहा है तो इसे ठीक करवाया जाएगा। फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों को इससे अवगत करवाकर व्यवस्था को ठीक किया जाएगा, ताकि यात्रियों से अधिक किराया न वसूला जाए। -दीपक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *