“जरूरत पड़ने पर BJP वर्कर्स को पीट दो…” झारखंड कांग्रेस नेता के बयान पर मचा बवाल

[ad_1]

भाजपा ने तिर्की की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास ने संप्रग समर्थकों को चेतावनी दी कि वे ‘गलती से भी’ भाजपा कार्यकर्ता को न छुएं. प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में सोरेन को तीन नवंबर को पूछताछ के लिए समन किया था. सोरेन समन पर पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए और एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ गए थे. 

बताया जाता है कि सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है. आयकर विभाग ने चार नवंबर को झारखंड के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल और प्रदीप यादव से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी ली थी. विधायकों ने आरोप लगाया था कि छापेमारी भाजपा के दबाव में की गई.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के अपने एजेंडे में कभी सफल नहीं होगी क्योंकि राज्य के लोग, राज्य के विकास में उनके साथ हैं.

तिर्की ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि ‘‘हम किसी भी जांच के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अगर राजनीतिक प्रतिशोध के साथ ऐसा किया गया तो उचित जवाब दिया जाएगा.”

उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा का पर्दाफाश करने और जरूरत पड़ने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई करने का आग्रह करता हूं.”तिर्की की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताते हुए दास ने ट्वीट किया, ‘‘पहले (संप्रग) भ्रष्टाचार में लिप्त होती है और पकड़े जाने पर हिंसा भड़काती है। भाजपा कार्यकर्ता पिटते नहीं हैं, वे करारा जवाब देते हैं.”उन्होंने आगाह किया, ‘‘उन्हें (भाजपा कार्यकर्ताओं को) गलती से भी छूना मत (संप्रग).”

भाजपा ने सोमवार को सप्ताह भर का ब्लॉक स्तरीय आंदोलन शुरू किया. गिरिडीह जिले के गांडेय ब्लॉक में आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पूरा राज्य संकट में है.” भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

ये भी पढ़ें:-

“हिंदू शब्‍द का अर्थ जानकर शर्मिंदा हो जाएंगे आप” : कर्नाटक कांग्रेस के नेता की टिप्पणी पर छिड़ा विवाद

‘मीडिया की तरह ही करें व्यवहार…’, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने दो चैनल से कहा

EWS आरक्षण को हरी झंडी देने पर उदित राज ने उठाए सवाल तो BJP बोली- ये कांग्रेस का स्टैंड है क्या?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

EWS आरक्षण: SC के फैसले का BJP ने किया स्वागत, तो कांग्रेस ने उठाए सवाल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *