[ad_1]

लाश की सौदेबाजी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जीवन में कई बार सौदेबाजी की थी, लेकिन रामवीर (बदला नाम) ने सोचा नहीं था कि उनको भाई के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए भी सौदेबाजी करनी पड़ेगी। पोस्टमार्टम हाउस पर भाई के शव के लिए उन्हें इस स्थिति से रूबरू होना पड़ा। शव को देने के लिए कर्मचारी ने 200 रुपये मांगे। गमजदा रामवीर यही बोल पाए कि जवान मौत है, कुछ कम ले लो भाई। कर्मचारी की इस करतूत का वीडियो बनाकर तीमारदार ने सीएमओ से शिकायत की है।
यहां का है मामला
एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर हादसे में मौत के बाद शव लाए जाते हैं। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपने के लिए परिजन से पैसे मांगे जा रहे हैं। कर्मचारी 200 से 500 रुपये तक मांगते हैं। ऐसे ही दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें कर्मचारी शव के लिए रुपये मांग रहा है। एक वीडियो में मृतक का भाई जवान भाई की मौत की दुहाई भी देता है लेकिन कर्मचारी नहीं पसीजता। पूरे रुपये मिलने पर ही शव जाने देता है।
ये भी पढ़ें – Agra: आधी रात को लॉजिस्टिक कंपनी में घुसे बदमाश, तमंचे दिखाकर कर्मचारियों को बनाया बंधक; लाखों की लूट
[ad_2]
Source link