जश्न की तैयारी: नए साल का आगाज फूलों की खूश्बू के साथ, जानें- काशी में किस फूल की सबसे ज्यादा हो रही डिमांड

[ad_1]

New Year 2024 will celebrate with special flowers in Varanasi

नए साल की तैयारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नए साल के स्वागत के लिए देसी-विदेशी फूलों से सजकर बाजार तैयार है। सेवंती, गुलाब, चंपा, लिली, मोगरा, जूही, कागड़ा, जार्बरा, एंथोरियन, आर्किड डिलिया, ग्लेडर सहित तमाम फूल उपलब्ध हैं। सबसे अधिक गुलाब के फूल और बुके की मांग रहती है। इसको देखते हुए मंडियों के व्यापारी बुके बनाने में जुट गए हैं। 

फूल कारोबारी राजकुमार ने बताया कि इस बार हावड़ा और नागपुर की मंडियों से गुलाब, सेवंती, मोगरा के फूल आए हैं। ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए दो महीने पहले ही ऑर्डर दे दिया गया था। जिले के मलदहिया, ज्ञानवापी, पांडेयपुर, अर्दली बाजार सहित अन्य जगह की दुकानों में ग्राहकों की आमद होने लगी है। 

नए साल को लेकर पुलिस आयुक्त ने जारी किया अलर्ट

  • 31 दिसंबर की रात तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ चक्रमण करते रहें। 
  • रात में ट्रैफिक पुलिस ब्रेथ एनालाइजर के साथ चेक करे कि कोई शराब पीकर वाहन न चलाए। 
  • गंगा घाटों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। 
  • एक जनवरी से देर शाम तक ट्रैफिक पुलिस और सभी थानों की फोर्स समन्वय बनाकर सुनिश्चित करे कि कहीं जाम न लगे। 
  • गंगा घाटों सहित जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर 350 महिला और पुरुष पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *