[ad_1]
Delhi | Visuals from the National Capital where AQI continues to be in the ‘Very poor’ category pic.twitter.com/EEZdC5cTLn
— ANI (@ANI) November 20, 2022
उत्तर भारत में ठंड के साथ प्रदूषण ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तापमान में गिरावट के बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हवा का हाल बिगड़ता जा रहा है। दिल्ली में तापमान के लिहाज से रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। SAFAR के मुताबिक, नोएडा में रविवार सुबह 7 बजे औसत AQI 328 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है और गुरुग्राम में ये 239 मापा गया।
केंद्र की वायु मानक संस्था सफर इंडिया के मुताबिक, पराली जलने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में इसकी हिस्सेदारी 14 फीसदी रही। वहीं, पीएम 2.5 से छोटे कणों की पीएम 10 में 54 फीसदी हिस्सेदारी दर्ज की गई। पीएम 10 का स्तर 216 व पीएम 2.5 का स्तर 113 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया। सामान्य तौर पर पीएम 10 का स्तर 100 व पीएम 2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से कम होने पर सुरक्षित श्रेणी में माना जाता है।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में शुक्रवार को 701 के मुकाबले शनिवार को 426 पराली जलाने की जानकारी मिली है। हालांकि, एक पूर्वानुमान एजेंसी SAFAR के अनुसार, दिल्ली के PM2.5 प्रदूषण में पराली का हिस्सा शनिवार को 14 प्रतिशत दर्ज हुआ ।
Delhi AQI continues to be in the ‘Very poor’ category
Pollution has become a part of life, for 10-15 days in the months of October & November we plan lesser outside activities due to high-level pollution in Delhi & NCR, said a local. pic.twitter.com/kvgFImX6dd
— ANI (@ANI) November 20, 2022
[ad_2]
Source link