[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली में अंतिम छोर तक लोगों को पहुंचने में जल्द आसान होगी। लोगों की सुविधा के लिए अप्रैल के अंत तक 100 मोहल्ला ई-बसें चलने लगेंगी। यह पहला ऐसा मौका है कि जब दिल्ली में छोटे आकार (12 मीटर) की ई-बसें सड़कों पर उतारी जा रही हैं। कम चौड़ाई होने से मोहल्ला बसें कॉलोनियों में भी आसानी से गुजर सकेंगी। इससे गंतव्य तक पहुंचने में कम वक्त लगेगा और सफर भी सुलभ होगा। वर्ष 2025 तक ऐसी 2180 बसें चलाने की दिल्ली सरकार की योजना है। इस सेवा की शुरुआत से सार्वजनिक परिवहन में सुधार के साथ ही कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को किराड़ी बस डिपो के शिलान्यास के दौरान ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए आधुनिक बस डिपो का निर्माण किया जा रहा है। यह केजरीवाल सरकार का सराहनीय प्रयास है। ईवी चार्जिंग सहित तमाम आधुनिक सुविधाओं से युक्त डिपो का साल के आखिर तक निर्माण पूरा किया जाएगा। डिपो में 140 बसों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। बसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी पार्किंग के लिए दिल्ली में नौ नए बस डिपो बनाने की दिल्ली सरकार की योजना का एक अहम हिस्सा है।
[ad_2]
Source link