[ad_1]

जामिया मिल्लिया इस्लामिया
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विस्तार
दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। जबकि विश्वविद्यालय में नए दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए नया सत्र एक अगस्त से शुरू होगा। जामिया ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।
जामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नजीम हुसैन जाफरी की ओर से बृहस्पतिवार शाम को छात्रों के नाम अधिसूचना जारी की गयी है। इसमें लिखा है कि स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होकर 31 जु़लाई को समाप्त होगी।
नया दाखिला लेने वाले छात्रो का सत्र एक अगस्त से शुरू होगा। पहले सेमेस्टर के तहत परीक्षा एक से 15 दिसंबर तक परीक्षा चलेंगी और 25 से 12 जनवरी 2024 तक सर्दियों की छुट्टी रहेंगी। दूसरा सेमेस्टर 15 जनवरी से शुरू होगा। वार्षिक परीक्षा एक मई से 15 मई तक चलेंगी।
[ad_2]
Source link