जीएम सरसों खतरनाक, इसे कभी भी बोने की इजाजत न दे सरकार : स्वदेशी जागरण मंच

[ad_1]

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में एसजेएम ने आरोप लगाया कि जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल समिति (GEAC) ‘गैर-जिम्मेददाराना’ तरीके से काम कर रही है. एसजेएम ने कहा कि जीएम सरसों के समर्थन में किए गए दावे ‘पूरी तरह असत्य, अप्रमाणित और गल तरीके से पेश’ किए गए हैं.

स्वदेशी जागरण मंच के सह-समन्वयक अश्वनी महाजन ने पत्र में कहा, ‘‘एसजेएम इस खतरनाक और अवांछित जीएम सरसों को पिछले रास्ते से लाने का हमेशा विरोध करता रहा है.”

गौरतलब है कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अपनी चिंताएं जाहिर करने के बाद जीएम सरसों के लिए नियामकीय मंजूरी को पर्यावरण मंत्रालय ने रोक दिया था, ताकि इसकी समीक्षा की जा सके.

महाजन ने आरोप लगाया कि जीईएसी ने जैसा कि पूर्वानुमान था, ‘अपनी प्रतिष्ठा’ के अनुरूप कोई समीक्षा नहीं की. उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘‘नियामकों ने जीएम फसल का विकास करने वालों से हाथ मिला लिया है और वे बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जो एक गंभीर मुद्दा है.”

महाजन ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि जीएम फसलों के प्रतिकूल असर का सतर्कतापूर्ण अध्ययन करने वाले और पूर्व में समय-समय पर अपने विचारों को प्रकट करने वाले एक व्यक्ति के रूप में आप इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि जीएम सरसों के बीज कभी न बोए जाएं.”

महाजन ने उस दावे को पूरी तरह गलत बताया कि जीएम सरसों स्वदेशी है और इसे भारत में विकसित किया गया है. महाजन ने पर्यावरण मंत्री को दिए गए पत्र में लिखा, ‘‘हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि वर्ष 2002 में प्रोएग्रो सीड कंपनी(बेयर की आनुषंगी कंपनी) ने इस तरह के बीज को लेकर वाणिज्यिक मंजूरी के लिए आवेदन किया था जिसे प्रोफेसर पेंटल और उनकी टीम अब एचटी सरसों डीएमएच 11 के रूप में प्रचारित कर रही है.”

महाजन ने वैज्ञानिक दीपक पेंटल के संदर्भ में यह बात कही जिनकी जीएम तकनीक को जीईएसी से मंजूरी मिली है. महाजन ने रेखांकित किया कि बेयर के आवेदन को तब स्वीकार नहीं किया गया था क्योंकि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने कहा था कि खेत में परीक्षण के दौरान अधिक उपज होने का प्रमाण नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि जीएम सरसों दो जीन (बारनासे और बारस्टार) के मेल से बना है जिन्हें मिट्टी के बैक्टीरिया बैसिलस एमाइलोलिक्वेफेसिएंस कहा जाता है.

महाजन ने कहा कि बार-बारस्टार-बारनासे तकनीक पर बेयर क्रॉप साइंस का पेटेंट अधिकार है जो स्वदेशी कंपनी नहीं है, उन्होंने पूछा कि यह जीएम सरसों स्वदेशी कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस बात को छिपाया गया कि प्रोफेसर दीपक ने जीएम सरसों तैयार करने में जिस जीन का इस्तेमाल किया है उस पर पेटेंट अधिकार बेयर कंपनी का है.

जीएम मस्टर्ड के विरोध पर स्वदेशी जागरण मंच के नेता अश्विनी महाजन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *